अपडेटेड 18 January 2026 at 17:18 IST

नवाज शरीफ के नाती की शादी पर बवाल, दुल्हन ने पहना भारतीय डिजाइनर का लहंगा, इंडियन नेवी से कनेक्शन को लेकर पाकिस्‍तानियों को लगी मिर्ची

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती और जुनैद सफदर की शादी इन दिनों चर्चा में है। जुनैद सफदर पंजाब प्रांत की मुख्‍यमंत्री मरियम नवाज के बेटे हैं। जुनैद सफदर की शादी 17 जनवरी को धूमधाम से लाहौर में सम्पन्न हुई है।

Nawaz Sharif Grandson Maryam Nawaz son wedding bride Wears indian Sabyasachi, Tarun Tahiliani lehanga
नवाज शरीफ के नाती की शादी पर बवाल, दुल्हन ने पहना भारतीय डिजाइनर का लहंगा, इंडियन नेवी से कनेक्शन को लेकर पाकिस्‍तानियों को लगी मिर्ची | Image: PC- Instagram (@dialoguepakistan)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती और जुनैद सफदर की शादी इन दिनों चर्चा में है। जुनैद सफदर पंजाब प्रांत की मुख्‍यमंत्री मरियम नवाज के बेटे हैं। जुनैद सफदर की शादी 17 जनवरी को धूमधाम से लाहौर में सम्पन्न हुई है। जुनैद ने अपने नाना नवाज शरीफ के पुराने साथी रोहैल असगर की पोती शानजेह अली से शादी की है। शादी में पाकिस्तान की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन इस शादी को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं और पाकिस्तान में इस पर बवाल मच गया है।

बवाल की वजह शांजी अली का शादी के मौके पर पहना गया ब्राइडल ड्रेस है। शंजे अली रोहैल ने मेहंदी और शादी के मौके पर भारतीय मशहूर डिजाइनर तरुण तहलियानी के परिधान पहने, जिसके बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर जमकर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों ने इसे फैशन की पसंद बताया, तो कुछ ने इस फैसले पर सवाल उठाए।

पूर्व नेवी चीफ एडमिरल आरएच तहलियानी (Rtd.) के बेटे हैं तरुण

भारतीय डिजाइनर की ड्रेस से ज्यादा जो बात पाकिस्तानियों को सबसे ज्यादा चुभ रही है वो यह है कि तरुण तहलियानी पूर्व नेवी चीफ एडमिरल आरएच तहलियानी (रिटायर्ड) के बेटे हैं। आरएच तहलियानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान आईएनएस विक्रांत के कमांडिग अफसर थे।

Advertisement

मेहंदी में शंजे अली ने पहना सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा

मेहंदी की रस्म में शंजे अली ने मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। भारतीय डिजाइनरों के कपड़े पहनने की वजह से पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि इतने बड़े परिवार की शादी में पाकिस्तानी डिजाइनरों को मौका मिलना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा- भारत को पैसा क्यों दे रही हो?

Advertisement
PC- Instagram (@dialoguepakistan)

जुनैद सफदर ने शंजे अली से की दूसरी शादी

आपको बता दें कि जुनैद सफदर की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी आयशा से हुई थी। साल 2023 में आयशा से उनका तलाक हो गया था। आयशा एनएबी के पूर्व प्रमुख और कतर स्थित व्यवसायी सैफ उर रहमान खान की बेटी हैं, उनका व्यवसाय पाकिस्तान कतर और मध्य पूर्वी देशों तक फैला है। आयशा का जन्म और पालन पोषण कतर में हुआ और वहीं पर पढ़ाई की।

बाद में वह हायर एजुकेशन के लिए लंदन गईं और यूनवर्सिटी ऑफ लंदन से सिविल इंजीनियरिंग में बीईएनजी के साथ ग्रेजुएशन कंपलीट की। आयशा रेडको इंटररनेशनल की निदेशक भी रहीं हैं जो 1981 से कतर में सबसे ज्यादा कर्मियों व इंजीनियरों के साथ काम करने वाली एक व्यवसायी ठेका कंपनी है। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार आयशा को घुड़सवारी, इंटीरियर डिजाइनिंग का शौक है वह इतिहास में भी रुचि रखती हैं।

कौन हैं जुनैद अहमद?

अगर जुनैद सफदर की बात करें तो जुनैद पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दरअसल, जुनैद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती हैं। वे नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ के बेटे हैं, इस वजह से उनकी शादी ज्यादा चर्चा में हैं मरियम शरीफ का शादी मोहम्मद सफदर अवान के साथ हुई है, इसलिए मरियम शरीफ को मरियम सफदर के नाम से जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट से ब्‍लिडिंग, ब्रेस्‍ट पर नाखूनों के निशान... NEET छात्रा की कंपा देने वाली पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, 2 घंटे तक रेपिस्ट से लड़ती रही
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 17:18 IST