अपडेटेड 17 January 2026 at 17:09 IST

प्राइवेट पार्ट से ब्‍लिडिंग, ब्रेस्‍ट पर नाखूनों के निशान... NEET छात्रा की कंपा देने वाली पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, 2 घंटे तक रेपिस्ट से लड़ती रही

पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप और हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने नया मोड़ ला दिया है। रिपोर्ट में साफ हो गया है कि छात्रा से दो घंटे तक रेप किया गया।

Follow : Google News Icon  
Patna news neet student rape murder pg postmortem report injury private part sexual assault
प्राइवेट पार्ट से ब्‍लिडिंग, ब्रेस्‍ट पर नाखूनों के निशान... NEET छात्रा की कंपा देने वाली पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, 2 घंटे तक रेपिस्ट से लड़ती रही | Image: X

पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप और हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने नया मोड़ ला दिया है। रिपोर्ट में साफ हो गया है कि छात्रा से दो घंटे तक रेप किया गया। प्राइवेट पार्ट में काफी चोट हैं, इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि रेप करने वाले एक से ज्यादा हो सकते हैं। इसके अलावा शरीर पर गहरी चोटें और नाखूनों के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पीड़िता ने जान बचाने के आखिरी सांस तक लड़ती रही।

गौरतलब है कि छात्रा की मौत 11 जनवरी को हुई थी। शुरुआत में पुलिस इसे सुसाइड बता रही थी। सेक्सुअल असॉल्ट से भी इनकार किया था। जबकि परिवार शुरुआत से रेप का आरोप लगा रहा था। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस अब उस एंगल से जांच कर रही है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के मेडिकल बोर्ड द्वारा की गई जांच में छात्रा के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं। गर्दन व कंधों पर 'क्रेसेंटिक नेल एब्रेशन्स' (नाखूनों से बने गहरे घाव) मिले, जो पीड़िता के बचाव की कोशिशों का सबूत हैं।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में और क्या-क्या

छाती और कंधे के नीचे मल्टीपल स्क्रैच मार्क्स मिले हैं जो लंबे समय तक दबाए रखने या रगड़ने के संकेत देते हैं। पीठ पर ब्रूजेज (नीले निशान) से पता चलता है कि उसे घसीटा गया। डॉक्टरों का मानना है कि ये चोटें सहमति भरे संबंधों से मेल नहीं खातीं, बल्कि जबरन संबंध बनाने का नतीजा हैं। छात्रा के

Advertisement

'प्राइवेट पार्ट पर चोट, भारी ब्लीडिंग'

रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा के प्राइवेट पार्ट्स में गहरी चोटें और रगड़ के निशान बताए गए हैं, जिनसे काफी ब्‍लिडिंग हुई। शरीर के अन्य हिस्सों पर संघर्ष के निशान बताते हैं कि छात्रा होश में थी और विरोध कर रही थी। हालांकि, ब्लीडिंग से कुछ फोरेंसिक सैंपल प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन चोटें बता रही हैं कि उसके साथ जबरदस्‍ती किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अगर संबंध किसी भी प्रकार से सहमति से बनता तो इस तरह की अंदरूनी और बाहरी चोटें एक साथ नहीं पाई जातीं। मौत का सटीक कारण अभी अस्पष्ट है, इसलिए विसरा सुरक्षित रखा गया है।

Advertisement

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार कर रहे जांच: SSP

पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा, 'अभी तक जो सबूत मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो आया है। उसके हिसाब से हम लोग जांच कर रहे हैं। अभी कुछ और सबूत जमा करने हैं। FSL की टीम ने कुछ सैंपल लिए थे, उनकी जांच बाकी है। मृतका के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज रहे हैं ताकि अगर किसी वीडियो को डिलीट किया गया हो तो उसे रिकवर कर सकें।'

उन्होंने कहा, 'जांच का दायरा बढ़ाते हुए हम लोग अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। छात्रा के 5 तारीख को आने और उसके जाने तक का सीसीटीवी फुटेज लिया है। ASP सदर अभिनव के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।'

DGP ने किया SIT का गठन, जांच करेंगे IG जितेंद्र राणा

छात्रा के साथ रेप मामले पर DGP विनय कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने हायर लेवल SIT का गठन किया गया है। जोनल IG पटना जितेंद्र राणा को जांच का निर्देश दिया है। SIT में सदर ASP अभिनव, सचिवालय SDPO 1 डॉक्टर अनु, सचिवालय SDPO 2 साकेत कुमार, जक्कनपुर थानेदार ऋतुराज सिंह और कदमकुंआ थानेदार जनमेजय राय और एक महिला पदाधिकारी समेत 7 लोग शामिल हैं। वहीं, SHO पत्रकारनगर रौशनी कुमारी को दूर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें- लाल साड़ी, खुले बाल और 'तेरी अदाओं पर मरती हूं' गाना...कलश लेकर श्मशान घाट में रील बनाने पहुंची लड़की; अगले दिन जो हुआ उसका VIDEO वायरल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 17:09 IST