अपडेटेड 15 January 2026 at 20:10 IST

लाल साड़ी, खुले बाल और 'तेरी अदाओं पर मरती हूं' गाना...कलश लेकर श्मशान घाट में रील बनाने पहुंची लड़की; अगले दिन जो हुआ उसका VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर लोगों ने अब हद ही कर दी है। पहले लोग शादी-ब्याह, जन्मदिन या मॉल में रील बनाने का शौक रखते थे लेकिन अब वो सीधा श्‍मशान घाट पहुंच जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
ShamshanGhat Mein Ladki Ka Dance Video
लाल साड़ी, खुले बाल और 'तेरी अदाओं पर मरती हूं' गाना...कलश लेकर श्मशान में रील बनाने पहुंची लड़की; अगले दिन जो हुआ उसका VIDEO वायरल | Image: Video Grab- Instagram

Shamshan Ghat Mein Ladki Ka Dance Video: सोशल मीडिया पर लोगों ने अब हद ही कर दी है। पहले लोग शादी-ब्याह, जन्मदिन या मॉल में रील बनाने का शौक रखते थे लेकिन अब वो सीधा श्‍मशान घाट पहुंच जा रहे हैं। ये सब सिर्फ वायरल होने की सनक है और कुछ नहीं। व्‍यूज के चाहत में वो ये भी भूल जाते हैं कि उनकी हरकत से किसी की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं। एक लड़की ने फिर ऐसा ही किया है। उसने श्मशान में जाकर रील बनाई।

वो लाल साड़ी पहनकर श्मशान पहुंची और अस्थि कलश को इशारा करते हुए लव सॉन्ग पर डांस किया। इंस्टाग्राम यूजर सोना रसारिया को 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वो अलग-अलग प्रकार के वीडियोज बनाकर लोगों को एंटरटेन करती हैं। हालांकि, अबकी बार सोना ने एक ऐसा वीडियो बना दिया, जिसे देखकर लोग भड़क गए। दरअसल, इस रील में सोना एक श्मशान पहुंची, जहां वो लाल साड़ी पहनकर अस्थि कलश के साथ डांस कर रही हैं। उनके बाल खुले हुए हैं और वो बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना की फिल्म, बरसात के गाने, लव तुझे लव मैं करती हूं पर डांस कर रही हैं।

लड़की के साथ अगले दिन जो हुआ वो वायरल है

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल साड़ी पहनकर एक लड़की अपने साथ अस्थि कलश लेकर आती है। उसके बाल खुले हुए हैं। हाथ में लाल चूडियां हैं। वो एक जलती हुई चिता के पास कलश रखकर वहीं डांस करना शुरू कर देती हैं। हालांकि, वीडियो पर कुछ लोगों का दावा है कि ये श्मशान नहीं लग रहा है, बल्कि कोई साधारण सी जगह है और जो धुआं उठ रहा है, वो कूड़े को जलाने की वजह से पैदा हो रहा है।

Advertisement

हालांकि वीडियो के उपर लिखा हुआ है 'श्‍मशान में रील बनाने का नतीजा'। वीडियो में देखा जा सकता है कि रील पर लिखकर आता है। एक दिन बाद। और फिर दिखाया जाता है कि उसे कोई तांत्रिक झाड़ फूंक कर रहा है। वीडियो पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें- प्रचंड, अटल, असहनीय... Operation Sindoor का नया VIDEO सेना ने किया जारी; बताया कहां-कहां दिया पाकिस्‍तान को चोट; देखकर सीना होगा चौंड़ा

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 20:10 IST