sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:50 IST, January 31st 2025

Pakistan: बाइक से खींचा, फिर मारपीट... SHO ने की बुजुर्ग के साथ अभद्रता, मचा बवाल... फिर यूं निकाली गई हेकड़ी

SHO ने गुस्से में बुजुर्ग का कॉलर पकड़ लिया और उसे बाइक से नीचे खींचकर उनके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया।

Multan SHO Assault Elderly Man
Multan SHO Assault Elderly Man | Image: X

Pakistan News: पाकिस्तान पुलिस के SHO को बुजुर्ग शख्स के साथ बुरा बर्ताव करना भारी पड़ा गया। घटना के सामने आने और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। इसके बाद SHO की हेकड़ी निकालते हुए उसे उसके ही थाने की जेल में बंद किया गया। यही नहीं पाकिस्तान पंजाब की सीएम ने उसे सस्पेंड भी कर दिया।

मामला पाकिस्तान के मुल्तान का है, जहां SHO शफीक अहमद ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बीच सड़क पर अभद्र व्यवहार किया। घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हंगामा खड़ा हो गया।

घटना का वायरल हो गया VIDEO

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि पंजाब पुलिस के एक सिपाही एसएचओ शफीक अहमद ने बीच सड़क पर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की। बुजुर्ग अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे और वह अनजाने में मुल्तान में क्रिकेट टीम के लिए निर्धारित VIP रास्ते को पार कर गए। घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें देखने मिला कि अधिकारी बुजुर्ग को अपनी चलती बाइक से नीचे गिरा देता है और उनके साथ मारपीट करता है।

SHO ने गुस्से में बुजुर्ग का कॉलर पकड़ लिया और उसे बाइक से नीचे खींचकर उनके साथ मारपीट की। वह उन्हें कुछ दूर तक ले गया और अनुचित शब्द भी बोले।

सोशल मीडिया पर हंगामा 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद इसको लेकर हंगामा मच गया। लोगों ने पुलिस अधिकारी द्वारा के इस व्यवहार की आलोचना की और उस पर कार्रवाई की मांग उठने लगी।

SHO पर लिया गया एक्शन

मामले पर बवाल बढ़ने के बाद SHO शफीक अहमद पर एक्शन लिया गया। आरोपी SHO को उसके ही थाने की जेल में बंद कर दिया गया। वहीं, पाकिस्तानी पुलिस ने हिंसा के शिकार हुए बुजुर्ग से माफी भी मांगी और उन्हें आर्थिक मदद दी।

पाकिस्तान पंजाब की CM मरियम मरियम नवाज ने घटना पर संज्ञान लेते हुए SHO शफीक अहमद को निलंबित कर दिया है और FIR दर्ज करने का भी आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, चलती गाड़ी अचानक हवा में उछल गई, कई बोगियां हुईं डिरेल; खतरनाक VIDEO

अपडेटेड 22:50 IST, January 31st 2025