अपडेटेड 7 October 2025 at 14:58 IST

पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस में बम धमाका, पटरी से उतरी कई बोगियां; बलूच आर्मी ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान में एक बार फिर से ट्रेन पर आतंकी हमला हुआ है। क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस सुल्तान कोट स्टेशन के पास उस समय विस्फोट का शिकार हुई, जब पटरियों के नीचे लगाया गया आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) अचानक धमाके से फट गया।

Jaffar Express derailed again as explosion hits Pakistan train
पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस में बम धमाका, पटरी से उतरी कई बोगियां; बलूच आर्मी ने ली जिम्मेदारी | Image: AP
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

पाकिस्तान में एक बार फिर से ट्रेन पर आतंकी हमला हुआ है। क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस सुल्तान कोट स्टेशन के पास उस समय विस्फोट का शिकार हुई, जब पटरियों के नीचे लगाया गया आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) अचानक धमाके से फट गया। धमाका इतना भीषण था कि ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद इलाके में फायरिंग की आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल उस रेल रूट पर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। इस बीच सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि विस्फोटक उपकरण कहां और कैसे लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि हमला पहले से रखे गए बम के जरिए किया गया था। सुरक्षाबलों का कहना है कि वे इस घटना के पीछे शामिल संगठन और मकसद का पता लगाने के लिए सघन अभियान चला रहे हैं।

बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने जारी की प्रेस रिलीज

बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा , "हम शिकारपुर-बीआरजी में जाफर एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। आज, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) के स्वतंत्रता सेनानियों ने शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच स्थित सुल्तान कोट में रिमोट-कंट्रोल IED विस्फोट के साथ जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया। 

ट्रेन पर उस समय हमला किया गया जब कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना के जवान उसमें यात्रा कर रहे थे। विस्फोट के कारण कई सैनिक मारे गए और घायल हो गए, और ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। BRG इस हमले की जिम्मेदारी लेता है और घोषणा करता है कि बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें- 'अपने लोगों पर बम गिराने वाला...', UN में फिर भारत ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, कश्मीरी राग छेड़ते ही सुनाई खरी-खरी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 13:32 IST