अपडेटेड 23 June 2024 at 20:11 IST
Pakistan Violent Protest: पाकिस्तान की संघीय सरकार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अर्धसैनिक बल 'फ्रंटियर कांस्टेबुलरी' की तैनाती को रविवार को मंजूरी दे दी।
पीओके में पिछले महीने व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अर्धसैनिक बल 'फ्रंटियर कांस्टेबुलरी' की छह पलाटून तीन महीने के लिए क्षेत्र में तैनात की जाएंगी।
फ्रंटियर कांस्टेबुलरी की तैनाती का यह फैसला, पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ नए सिरे से प्रतिबद्धता के साथ एक बड़ा अभियान शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद आया है। महंगाई और बिजली की ऊंची कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) ने किया और क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में व्यापारी इसमें अग्रणी भूमिका में थे।
जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘यह घटनाक्रम विवादित क्षेत्र के 'प्रधानमंत्री' चौधरी अनवारुल हक और गृह मंत्री मोहसिन नकवी के बीच मुलाकात के बाद हुआ।’’
बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने कानून और व्यवस्था की स्थिति, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य, साथ ही विवादित क्षेत्र के अगले वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा की। फ्रंटियर कांस्टेबुलरी की छह पलाटून तीन महीने के लिए क्षेत्र में तैनात की जाएंगी तथा वह नीलम-झेलम, मंगला और गुलपुर जलविद्युत परियोजनाओं के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रदान करेंगी।
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 20:11 IST