अपडेटेड 22 June 2024 at 19:50 IST

"आप आएं और देखें बांग्लादेश ...", हिंदी भाषा में PM शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया न्योता

बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश आने के लिए न्योता। ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हिंदी भाषा में निमंत्रण दिया।

PM Narendra Modi with his Bangladesh counterpart Sheikh Hasina
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना | Image: X/ MEA

Sheikh Hasina PM Modi Bilateral Talks: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 2 दिवसीय भारत यात्रा पर थीं। 21 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की। जिसका मकसद बांग्लादेश और भारत के बीच के संबंधों को और प्रगाढ़ करना था।

वहीं दूसरे दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित किया।

हिंदी में शेख हसीना ने दिया न्योता और...

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और शेख हसीना की उपस्थिति में भारत और बांग्लादेश ने समझौता ज्ञापनों का आदान प्रदान किया। दोनों देशों के नेता ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यहीं पर पीएम हसीना ने अपने समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया। बोलीं- मैं तो मोदी जी से कह रही हूं कि वो बांग्लादेश आएं (बांग्ला के बाद हिंदी में)-आप आएं बांग्लादेश और देखें बांग्लादेश ..."

पीएम बोले- संबंध बेहतर हुए

पीएम मोदी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा- पिछले एक साल में हम 10 बार मिले। आज की बैठक विशेष है, क्योंकि हमारे तीसरे कार्यकाल में शेख हसीना हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं।

Advertisement
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, "पिछले एक साल में हमने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया। दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइन पूरी हो गई है। भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात ऊर्जा क्षेत्र में उप-क्षेत्रीय सहयोग का पहला उदाहरण बन गया है। सिर्फ एक साल में इतने सारे क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना हमारे संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है।"

मुक्ति संग्राम को हसीना ने किया याद

प्रधानमंत्री हसीना ने आगे कहा, "मैं बांग्लादेश की स्वतंत्रता में भारत सरकार और भारत के लोगों के योगदान को कृतज्ञता के साथ याद करती हूं। मैं भारत के उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।"

Advertisement

संवर रहे संबंध

हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच निरंतर उच्च-स्तरीय संपर्क देखे गए हैं, जिनमें 2021 में बांग्लादेश में महत्वपूर्ण समारोहों में भाग लेने वाले भारत के माननीय राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री सहित उल्लेखनीय यात्राएं शामिल हैं। प्रधान मंत्री हसीना ने स्वयं सितंबर 2022 में भारत का दौरा किया और 2023 में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

बिजली समेत कई मुद्दों पर बनी सहमति

वर्तमान यात्रा के दौरान, दोनों नेताओं ने राजनीति, सुरक्षा, व्यापार, संपर्क, आम नदियों से जल-बंटवारे, बिजली और ऊर्जा के साथ-साथ क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग को कवर करते हुए उत्पादक चर्चा की। उन्होंने आपसी समृद्धि और प्रगति के लिए सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री हसीना ने द्विपक्षीय संबंधों के प्रति दूरदर्शी दृष्टिकोण का संकेत देते हुए कहा, "जैसा कि ढाका और दिल्ली ने नई यात्राएँ शुरू की हैं, हमने विज़न 2041 और 2047 तक विकसित भारत का अनुसरण करके एक स्मार्ट बांग्लादेश सुनिश्चित करने के लिए भविष्य की कार्ययोजना तैयार की है।" 

ये भी पढ़ें- 'DMK का मतलब दारु,माफिया और कट्टा पंचायत पार्टी', तमिलनाडु शराब कांड पर स्टालिन से BJP ने पूछे सवाल
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 19:50 IST