अपडेटेड 14 December 2024 at 14:04 IST
नई दिल्ली से जेद्दा जा रही इंडिगो की विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग
सऊदी अरब के जेद्दा जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को विमान में आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति के कारण पाकिस्तान के कराची में उतारना पड़ा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

सऊदी अरब के जेद्दा जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को विमान में आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति के कारण पाकिस्तान के कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीसीए) के सूत्रों के अनुसार शनिवार को नयी दिल्ली से रवाना हुआ विमान जब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में था तब एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से बीमार हो गया।
जियो न्यूज की खबर के अनुसार बीमार हुए भारतीय यात्री की आयु 55 वर्ष है। सूत्र ने कहा, “विमान के पायलट ने ऑक्सीजन दिए जाने पर भी यात्री की तबीयत ठीक नहीं होने के बाद कराची हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया।”
उन्होंने कहा, “हवाई यातायात नियंत्रण ने मानवीय आधार पर इंडिगो विमान को कराची में उतरने की अनुमति दे दी, जिसके बाद यात्री के आपातकालीन उपचार के लिए एक मेडिकल टीम विमान में पहुंची।” खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यात्री के उपचार के बाद विमान कराची से रवाना हुआ और जेद्दा जाने के बजाय नयी दिल्ली लौट गया।
Advertisement
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 December 2024 at 14:04 IST