अपडेटेड 14 December 2024 at 12:54 IST
जयपुर के अस्पताल में लापरवाही, चूहे ने कुतरा कैंसर का इलाज करा रहे बच्चे का पैर, तड़पकर हुई मौत
राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर से सरकारी सिस्टम की लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं।
- भारत
- 2 min read

राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर से सरकारी सिस्टम की लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे के पैर को एक चूहे ने कुतर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की मौत चूहे के काटने से नहीं बल्कि ‘‘सेप्टिसीमिया शॉक और उच्च संक्रमण’’ के कारण हुई। राजस्थान सरकार ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है। बच्चे को इलाज के लिए यहां स्टेट कैंसर हास्पिटल में 11 दिसंबर को भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने कहा, 'बच्चे को बुखार और निमोनिया भी था। शुक्रवार को उच्च संक्रमण, सेप्टिसीमिया शॉक के कारण उसकी मौत हो गई।' अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है। एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार भर्ती होने के कुछ समय बाद ही बच्चा रोने लगा।
जब उसके परिजनों ने उसके ऊपर से कंबल हटाया तो देखा कि उसके एक पैर के अंगूठे से चूहे के काटने के कारण खून बह रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ को दी, जिन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद पैर पर पट्टी बांध दी। जसूजा ने बताया कि चूहे के काटने की सूचना मिलते ही उन्होंने बच्चे का उपचार शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।
परिजनों ने चूहे से बचने के लिए छत पर लगाए टेप
Advertisement
मृतक बच्चे अंश के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वार्ड में चूहे घूमते रहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने खुद चूहों की रोकथाम के लिए वार्ड की छत पर टेप लगाया था।
अस्पताल में गंदगी का अंबार
Advertisement
कैंसर इंस्टीट्यूट में गंदगी के चलते चूहों ने आतंक मचा रखा है। संस्थान में चूहों की भरमार होने के कारण अब मरीजों के बैड्स पर उछलते कूदने लगे हैं। इसी का परिणाम यह हुआ कि एक चूहे ने बच्चे के पैर को कुतर डाला।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 December 2024 at 12:54 IST