अपडेटेड 7 May 2025 at 17:48 IST

भारत के Operation Sindoor से पाकिस्तान में खलबली, परमाणु बम की धमकी देने वाली मरियम नवाज ने लगाई इमरजेंसी

Operation Sindoor: पाक पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने प्रांत में इमरजेंसी का ऐलान किया और इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दे दिया।

Indian army Operation Sindoor panics pakistan Maryam Nawaz who threatened nuclear bomb imposed emergency
भारत के Operation Sindoor से पाकिस्तान में खलबली, परमाणु बम की धमकी देने वाली मरियम नवाज ने लगाई इमरजेंसी | Image: AP

Operation Sindoor: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर ऐसा है कि कल तक परमाणु बम और खून की नदियां बहेगी जैसी गीदड़-भभकी देने वाले पाकिस्तानी नेताओं की बोलती बंद हो गई है। कुछ दिनों पहले भारत को परमाणु बम से धमकाने वाली पाक पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज का मिजाज भी ठंडा पड़ गया है। बुधवार को रात में 25 मिनट तक भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने पाकिस्तान और आतंकियों को समझा दिया कि अगर हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर हुए अटैक के बाद पाक पंजाब की मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने बुधवार को अपने प्रांत को आपातकाल घोषित कर दिया।

पाकिस्तान के पंजाब में इमरजेंसी

पाक पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने प्रांत में इमरजेंसी का ऐलान किया और इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दे दिया। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। लोगों में डर का माहौल है, लेकिन भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाना था। इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं है।

मरियम ने आपातकालीन ब्रीफिंग में घोषणा की, "डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और नागरिक सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर वापस बुला लिया गया है।" उन्होंने अस्पतालों और बचाव सेवाओं से हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया।

Advertisement

परमाणु बम की दी थी धमकी

बता दें कि कुछ दिन पहले मरियम नवाज का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वो कह रही थीं कि पाकिस्तान पर कोई भी हमला नहीं कर सकता क्योंकि हमारे पास परमाणु बम है।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी ने कहा था, ''कोई भी पाकिस्तान पर इतनी आसानी से हमला नहीं कर सकता क्योंकि हम एक परमाणु शक्ति हैं। चाहे हमारी कोई भी राजनीतिक संबद्धता क्यों न हो, हमें किसी भी बाहरी आक्रमण के खिलाफ सशस्त्र बलों के पीछे स्टील की दीवार की तरह एकजुट रहना चाहिए।''

Advertisement

हनुमान जी के आदर्श का पालन किया

'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना को संपूर्ण सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी साधुवाद देता हूं। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था ‘‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे’’ अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा था।

इसे भी पढ़ें: कैसी लगी हमारी चाय? पाकिस्तान पर Air Strike के बाद भारतीय सेना का मजाक उड़ाने वाले शाहिद अफरीदी को दिखाई औकात!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 17:48 IST