अपडेटेड 7 May 2025 at 15:01 IST

कैसी लगी हमारी चाय? पाकिस्तान पर Air Strike के बाद भारतीय सेना का मजाक उड़ाने वाले शाहिद अफरीदी को दिखाई औकात!

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद फैंस शाहिद अफरीदी को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और पूछ रहे हैं कि और बताओ भाई, 'कैसी लगी चाय।'

Follow : Google News Icon  
Shahid Afridi trolled after india air strike on Pakistan operation sindoor shikhar Dhawan reaction
Shahid Afridi trolled after india air strike on Pakistan operation sindoor shikhar Dhawan reaction | Image: Shikhar Dhawan Instagram/X

India Air Strike on Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा भारत गुस्से की आग में जल रहा था। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस आग में घी डालने का काम किया। शोक जताना तो दूर, अफरीदी ने भारतीय सेना का मजाका उड़ाया और भारत सरकार से सबूत मांग लिए। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि भारत ये आतंकी हमले खुद करवाता है और इल्जाम पाकिस्तान पर लगा देता है। बुधवार को जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया तो सोशल मीडिया पर फैंस ने अफरीदी की लंका लगा दी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी थी। गब्बर ने अफरीदी को कारगिल युद्ध की याद दिलाकर औकात भी दिखाई थी। इसके बाद भी पूर्व पाक क्रिकेटर बाज नहीं आए और उन्होंने आर्मी की वर्दी पहनकर फोटो शेयर किया और लिखा- ये जीत-हार छोड़ो शिखर, आओ चाय पीते हैं। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद फैंस अफरीदी को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और पूछ रहे हैं कि और बताओ भाई, 'कैसी लगी चाय।'

फैंस ने शिखर धवन से की ये डिमांड

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने X अकाउंट पर लिखा- ''भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। भारत माता की जय। धवन के इस पोस्ट पर फैंस ने शाहिद अफरीदी को घेर लिया और पूर्व भारतीय क्रिकेटर से भी स्पेशल डिमांड कर दी। एक यूजर ने लिखा- ''अफरीदी से पूछो भैया, चाय कैसी लगी। एक यूजर ने लिखा- और भाई शाहिद अफरीदी, आ गया स्वाद।

'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या बोले सहवाग?

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमले में आतंकियों ने सिर्फ हिंदू मर्दों को निशाना बनाया था। कायरों ने कश्मीर में हनीमून मनाने गए शादीशुदा जोड़ों की जिंदगी भी बेदर्दी से बर्बाद कर कर दिया था। पत्नी के सामने पति को गोलियों से भूनकर उनकी सिंदूर मिटा दी। अब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से आतंकियों के 9 ठिकानों को चकनाचूर कर दिया।

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंको,लेकिन गमले के साथ, जय हिन्द।'' उन्होंने इसके साथ ही कहा 'ऑपरेशन सिंदूर' क्या उपयुक्त नाम है।

इसे भी पढ़ें: ये वादा रहा, ढूंढ लूंगा... Air Strike से 2 मिनट पहले भारतीय सेना का आतंकियों को सीधा संदेश, VIDEO देख सीना हो जाएगा चौड़ा

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 15:01 IST