अपडेटेड 25 April 2025 at 14:00 IST
लल्ली के ढेर होते ही जैश कैंप में खलबली, PoK से खैबर पख्तूनख्वा तक सन्नाटा... पाकिस्तान को सता रहा सर्जिकल स्ट्राइक का डर
बहावलपुर में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को भी पूरी तरह से खाली करा लिया गया है, जैश हेक्वार्टर की कई बिल्डिंगों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (24 अप्रैल) को बिहार के मधुबनी में पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट शब्दों में ऐलान किया कि जिन लोगों ने इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया है उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। भारत ने सिंधु जल समझौता सहित कई ताबड़तोड़ फैसले लिए जिससे पाकिस्तान को आने वाले समय में भुखमरी का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं जम्मू-कश्मीर में सेना ने अपना अभियान शुरू कर दिया है और बांदीपोरा मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली को मार गिराया है। लश्कर के नापाक मंसूबों को कश्मीर में पूरा करने की जिम्मेदारी लल्ली के उपर थी। वहीं पहलगाम में हिन्दू पूछकर गोली मारने वाले आतंकी आसिफ का घर भी सेना ने जमींदोज कर दिया है। इसके पीओके में स्थित चल रहे कई आतंकी कैंप में खलबली मच गई है और वो जल्दी-जल्दी वहां से पलायन करने लगे हैं।
सूत्रों की मानें तो बहावलपुर में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को भी पूरी तरह से खाली करा लिया गया है जैश हेक्वार्टर की कई बिल्डिंगों में सन्नाटा पसरा हुआ है। आतंकियों को भारत के एक्शन में आने के बाद बालाकोट की याद आने लगी है। पहलगाम हमले के बाद भारत के मौजूदा रुख को देखते हुए सीमापार के आतंकी कैंपों में खलबली मच गई है। भारत के एक्शन से अब पाकिस्तान को बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की याद आने लगी है। इसी वजह से पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पीओके (PoK) में सभी ट्रेनिंग वाले लॉन्च पैड को खाली करवा दिया है। इंडियन ऑर्मी के खौफनाक एक्शन को देखकर पाकिस्तानी आतंकियों में PoK से लेकर खैबर पख्तूनख्वा तक असर दिखाई दे रहा है।
बांदीपोरा में लश्कर का टॉप कमांडर लल्ली ढेर
इसके पहले आतंकियों ने निर्दोष 28 पर्यटकों को धर्म के आधार पर पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी थी। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस आतंकी हमले से स्तब्ध रह गई। हर को आतंकियों के इस करतूत की आलोचना कर रहा है। लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। 28 पर्यटकों की हत्या के बाद आतंकियों ने भागते हुए ये भी कहा था कि जाकर मोदी को बोल देना... इसके बाद बुधवार को बैठकों का दौर जारी रहा और गुरुवार की रात से ही इंडियन आर्मी ने घाटी के इलाकों में अपने अभियान के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बांदीपोरा में लश्कर के एक टॉप कमांडर लल्ली को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर जैश हेडक्वार्टर की कई इमारतों को भारत की जवाबी कार्रवा के डर से खाली करवा दिया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर्स को अलग-अलग सुरक्षित जगहों पर अंडरग्राउंड कर दिया गया है।
मधुबनी से पीएम मोदी का पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ संदेश
इसके पहले पीएम मोदी ने आतंकियों को साफ तौर से कहा है कि जिसने भी इस हत्याकांड को अंजाम दिया वो दुनिया के किसी भी कोने में भाग जाएं उन्हें कोई बचा नहीं सकता उन्हें उनकी कल्पना से भी भयानक सजा मिलेगी। पहलगाम में अपने देश के नागरिकों के आतंकी हमले में मारे जाने के बाद बिहार के मधुबनी में जनसभा करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, 'भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजकर मिट्टी में मिला देगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी दुनिया के जिस भी कोने भी छिपे हो हम उन्हें चुनकर मारेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने ये बातें अंग्रेजी में कही ताकि दुनिया भर में ये संदेश जाए कि भारत आतंक पर बड़ा प्रहार करने जा रहा है।'
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 14:00 IST