अपडेटेड 25 April 2025 at 11:16 IST
BIG BREAKING: सेना ने लिया पहलगाम का इंतकाम, बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली मारा गया
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में दो जवान भी जख्मी हुए हैं।
- भारत
- 2 min read

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी अब आर या पार के मूड में है। हमले के बाद से ही सेना लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है। इस दौरान बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में दो जवान भी जख्मी हुए हैं। आतंकवादी की पहचान अल्ताफ लल्ली के रूप में हुई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक लश्कर के नापाक मंसूबों को कश्मीर में पूरा करने की जिम्मेदारी लल्ली के उपर थी।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।
उधमपुर में जवान हुआ था शहीद
गुरुवार उधमपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। वहीं गुरुवार देर रात से ही बांदीपुरा में गोलीबारी जारी है। उधर, पुलवामा के त्राल में आतंकी की तलाश में गए जवानों पर हमला करने की कोशिश की गई। जैसे ही जवान घर में घुसे उन्हें आईईडी नजर आया। सैनिकों के जवान तुरंत बाहर निकल गए। जिसके कुछ ही क्षण बाद धमाका हुआ।
सेना ने आतंकी आसिफ शेख का घर उड़ाया
Advertisement
आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के मददगार और पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के घर को विस्फोट से उड़ा दिया है। आसिफ आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़ा है। सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई त्राल में की है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की बची-खुची जमीन भी खत्म कर देगी। आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाएगा।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 10:26 IST