अपडेटेड 17 December 2025 at 08:18 IST

'मुनीर-शहबाज घुटनों के बल रेंगते हुए आएंगे', इमरान की बहनों ने किया ऐलान-ए-जंग? पाकिस्तान बंद करने की दी धमकी, क्या कुछ बड़ा होगा?

इमरान की बहन अलीमा खान ने एक बार फिर आदियाला जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें भाई से मिलने नहीं दिया गया। अब पूर्व पीएम की बहनों ने मुनीर-शहबाज को चेतावनी देते हुए जंग का ऐलान कर दिया है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व पीएम इमरान खान आदियाला जेल में बंद है। इमरान की बहन अलीमा खान ने मंगलवार को एक बार फिर जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा है। आदियाला जेल में इमरान से बार-बार मिलने से रोके जाने के बाद उनकी बहनों ने जंग का ऐलान कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान बंद करने भी धमकी दे डाली।

मीडिया से बात करते हुए इमरान खान की बहन अलीमा ने कहा कि परिवार कानून के दायरे में काम कर रहा है। हम कुछ भी गैर-कानूनी या असंवैधानिक नहीं कर रहे  हैं। अगर हमें हर हफ्ते रोका जाएगा, तो हमारे पास विरोध प्रदर्शन के अलावा और क्या विकल्प है? अगर मीटिंग की इजाजत नहीं दी गई तो परिवार वहां से नहीं जाएगा। हम जेल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

जेल में इमरान से मुलाकात पर फिर रोक

बता दें कि अलीमा खान, इमरान खान की बहनों नूरीन खान और डॉ. उज्मा खान और PTI के वरिष्ठ नेताओं के साथ, तय फैमिली मीटिंग के लिए आदियाला जेल के पास पहुंचीं। हालांकि, मंगलवार को परिवार और वकीलों के मिलने का दिन तय होने के बावजूद, जेल अधिकारियों ने उन्हें शाम करीब 4 बजे बताया कि मीटिंग की इजाजत नहीं दी गई है।

बहन अलीमा ने दी मुनीर और शहबाज को चेतावनी

भाई से मुलाकात नहीं होने पर अलीमा खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को खुली चुनौती दे डाली। अलीमा खान ने कहा, वे हमें रोकने वाले कौन होते हैं? क्या हम बस यहीं बैठे रहेंगे? यह हमारा देश है, यह सड़क भी हमारी है - हम टैक्स देते हैं। अगर वे इमरान खान को रिहा नहीं करते, तो हम देश बंद कर देंगे। फिर वे घुटनों के बल रेंगते हुए आएंगे।

Advertisement

आर्मी चीफ से किया ये सवाल?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान करीब ढाई साल से ज्यादा समय से जेल में बंद है। अलीमा खान ने जेल में मीटिंग के दौरान बातचीत पर लगाई गई पाबंदियों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, अगर आर्मी चीफ के बारे में बात हुई थी, तो इसमें क्या दिक्कत है? सरकार को साफ करना चाहिए कि पिछली मीटिंग में मेरी बहन ने कथित तौर पर क्या राजनीतिक चर्चा की थी।

आदियाला जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई

इधर आदियाला जेल के आसपास सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी, अतिरिक्त पुलिस टुकड़ियां तैनात की गईं, गेट नंबर 5 पर वॉटर कैनन लगाए गए और फैक्ट्री चेक-पोस्ट सहित कई एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेड्स लगाए गए। आस-पास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए, पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए और सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों में छुट्टी दे दी गई। बढ़ी हुई सुरक्षा के बीच PTI कार्यकर्ता भी जेल के पास इकट्ठा होने लगे।
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इथोपिया के प्रधानमंत्री अली ने PM मोदी को गाड़ी में बैठाकर छोड़ा होटल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 08:17 IST