अपडेटेड 27 November 2025 at 17:51 IST

इमरान खान की नहीं हुई है हत्या? पूर्व PM को लेकर पाकिस्तान से आया बड़ा अपडेट, सेहत पर सस्पेंस के बीच संसद की आपात बैठक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की खबरें फैलने के बाद उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं। इस खबर के बाद अदियाला जेल के बाहर उनकी बहन के साथ हजारों की संख्या में समर्थक उनकी हालत के बारे में जानने के लिए पहुंच गए। इस बीच आज पाकिस्तान सरकार ने संसद की आपात बैठक बुलाई है।

imran khan fully healthy pakistan rawalpindi jail officials said
इमरान खान पर आया बड़ा अपडेट | Image: R BHARAT

Imran Khan: पाकिस्तान के रावलपिंडी में पिछले दो दिनों से चल रही इमरान खान की हत्या की खबरों पर अदियाला जेल के प्रशासन ने बयान जारी किया है कि "पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जेल के अंदर उन्हें पूरी चिकित्सा और अन्य सुविधा मिल रही है। जेल प्रशासन द्वारा जारी इस बयान के बाद खान की बहनों और पीटीआई नेताओं के बीच एक संतोष की खबर नजर आ रही है। इस खबर से सोशल मीडिया पर छाई अफवाहों की बाजार भी शांत होती नजर आ रही है।

जेल प्रशासन ने अफवाहों को किया खंडित

अदियाला जेल के प्रशासन ने अपने अधिकारी बयान में कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, जिसमें जेल पर आरोप लगाया गया था कि खान को जेल के अंदर चिकित्सा सुविधा के अलावा खान-पान सही नहीं मिल रहा है।"

वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने जेल प्रशासन के हवाले से कहा "ये खबरें निराधार, गलत और भ्रामक हैं।" उन्होंने कहा खान एक हाई-प्रोफाइल कैदी है और उनके सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने कहा इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और जेल के अंदर उनकी पूरी देखभाल की जा रही है।"

खान की बहनों से जेल के बाहर टकराव

इमरान खान की सेहत के बारे में आई खबर खान की बहनों के लिए अच्छी खबर बताई जा रही है। दरअसल, खान की मौत की खबर सुनते ही उनकी बहन अपने भाई की हालत जानने के लिए जेल के बाहर पहुंच गई थी और देखते-देखते हजारों की संख्या में लोग भी पहुंच गए थे। इमरान खान 2023 से अदियाला जेल में बंद है।

Advertisement

इसी बीच गौहर अली खान समेत पीटीआई के कई नेताओं ने दावा किया था कि इमरान खान को जेल के अंदर बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है और उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है। पीटीआई (PTI) ने आरोप लगाया कि उनके भाई को "मौत की कोठरी" में रखा गया है।

जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी

रिपब्लिक के पाकिस्तान ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार पीटीआई (PTI) ने गुरुवार को अदियाला जेल के बाहर एक और बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

Advertisement

संसद की आपात बैठक

इस बीच खबर आ रही है कि इमरान खान की सेहत की अफवाहों के बीच आज पाकिस्तान सरकार ने संसद का इमरजेंसी सेशन बुलाया है।

ये भी पढ़ें: Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में IED धमाका, अब तक 4 लोगों की मौत, गुरुवार को संसद का आपातकालीन सत्र

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 16:36 IST