अपडेटेड 26 November 2025 at 23:56 IST

Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में IED धमाका, अब तक 4 लोगों की मौत, गुरुवार को संसद का आपातकालीन सत्र

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां जोरदार IED धमाका हुआ है। धमाके में कम से कम चार लोग के मारे जाने की खबर हैं और कई घायल बताए जा रहे हैं।

ied-blast-khyber-pakhtunkhwa-in-pakistan-at-least-4-people-killed-and-many-injured
Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में IED धमाका | Image: X

Pakistan : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां जोरदार IED धमाका हुआ है। इस जोरदार धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके की गूंज पाकिस्तानी संसद तक पहुंच गई है। जी हां, खबरों के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा IED धमाके के बाद पाकिस्तान सरकार ने कल संसद का इमरजेंसी सेशन बुलाया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू है।

IED धमाके में 4 लोगों की मौत

पख्तूनख्वा प्रांत में हुए IED धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। वहीं इस धमाके में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, मामले की जांच शुरू है। हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इस IED धमाके का जिम्मा नहीं लिया है। 

धमाके के बाद संसद का इमरजेंसी सेशन

धमाके की गूंज पाकिस्तानी संसद तक पहुंच गई है। जी हां, पख्तूनख्वा प्रांत में हुए IED धमाके के बाद पाकिस्तान सरकार ने कल संसद का इमरजेंसी सेशन बुलाया है।

पूर्व PM इमरान खान की हत्या का किया दावा

IED धमाके से इतर पाकिस्तान में एक अलग ही मुद्दा जोर पकड़ा हुआ है। अफगानिस्तानी मीडिया ने पूर्व PM इमरान खान की हत्या का दावा किया है, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इसे अफवाह बताया है। पूर्व PM इमरान खान की हत्या की खबर सुनते ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के लोग अपने नेता की हालत के बारे में जानकारी लेने के लिए भारी संख्या में अदियाला जेल पहुंच गए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Hong Kong Fire: हांगकांग में कई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में उठ रही आग की लपटें, भीषण अग्निकांड में 4 की मौत, कई जख्मी; VIDEO

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 22:37 IST