अपडेटेड 26 November 2025 at 19:51 IST

Hong Kong Fire: हांगकांग में कई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में उठ रही आग की लपटें, भीषण अग्निकांड में 4 की मौत, कई जख्मी; VIDEO

Hong Kong: हांगकांग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हांगकांग के रिहायसी इलाके में तीन गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई है। इस भयानक हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बताए जा रहे हैं।

huge fire engulfs in hong kong high rise building kills four and several injured
हांगकांग में भयानक अग्निकांड | Image: ANI

Hong Kong: हांगकांग के ताई पो शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी ANI ने द न्यूयॉर्क टाइम्स का हवाला देते हुए बताया कि हांगकांग के रिहायसी इलाके में तीन गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई है। इस भयानक घटना में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बनाए जा रहे हैं। घायल लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, कई लोगों का मानना है कि अब भी इमारत में कई लोग फंसे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है और आग लगने का पता लगाया जा रहा है।

चार की मौत और कई घायल

हांगकांग के ताई पो शहर में बुधवार को तीन ऊंची इमारतों में लगी आग में अभी तक चार लोगों की जान जा चुकी और कई लोग इमारत में फंसे हूए बताए गए हैं। वहीं, घायल लोगों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बांस का इस्तेमाल इमारत में

ANI ने न्यूयॉर्क टाइम्स का हवाला देते हुए बताया कि जिन इमारतों में आग लगी है, उन इमारतों के निर्माण के लिए बांस रखा गया था, जिसमें आग लगी और देखते ही देखते आग फैल गई। फोटो में इमारतों से आग की तेज लपटें निकलती हुई दिखाई दे रही है, जिन्हें आप भी देख सकते हैं।

बचाव कार्य में जुड़े फायर ब्रिगेड

तस्वीर में एक व्यक्ति को चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता है। घाटन की खबर मिलते ही हांगकांग फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुड़ गई। इस घटना से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को धुआं-धुआं करने वाली ब्रह्मोस के लिए लाइन में दुनिया, जल्द मित्र देशों को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सौंपेगा भारत, 450 मिलियन में सौदा
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 19:42 IST