अपडेटेड 2 October 2024 at 20:17 IST
भगोड़ा जाकिर नाइक पाकिस्तान में मेहमान नवाजी का उठा रहा लुत्फ, PM शहबाज शरीफ शान में पढ़ रहे कसीदे
कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक भगोड़ा जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान में मेहमान नवाजी का लुत्फ उठा रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक भगोड़ा जाकिर नाइक (Zakir Nayak) इन दिनों पाकिस्तान ( Pakistan ) में मेहमान नवाजी का लुत्फ उठा रहा है। दुनिया में भीख का कटोरा लेकर घूमने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) इस कट्टरपंथी की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। उसे इस्लाम का महान सेवादार बता रहे हैं।
जाकिर नाइक हाल ही में पाकिस्तान पहुंचा है और वहां से बैठकर भी वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी हुक्मरानों के साथ मुलाकात के अलावा वो हिंदुत्व पर भी अपना ज्ञान बघार रहा है। गाजा के मुसलमानों को जिहाद जारी रखने की सलाह दे रहा है। ऐसे कट्टरपंथी की शान में पाकिस्तान के पीएम कसीदे पढ़ रहे हैं।
जाकिर नाइक नाइक की शान में शहबाज ने पढ़े कसीदे
जाकिर नाइक और पीएम शहबाज शरीफ की मुलाकात का एक वीडियो पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से सामने आया है, जिसने मियां शहबाज, जाकिर नाइक की तारीफ करते हुए कह रहे हैं, "दीन और इस्लाम के लिए आपका योगदान शानदार रहा है, मुस्लिम वर्ल्ड आपसे बहुत खुश है जिस तरीके से आपने सही अर्थों में इस्लाम के लिए काम किया है। लोगों को सच्चे इस्लाम और हदीस समझाने के लिए आपने महान योगदान दिया है। मैं आपको इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
Advertisement
मौलाना फजलुर रहमान से मिला जाकिर नाइक
वहीं इससे पहले भगोड़े जाकिर नाइक ने पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान से भी मुलाकात की। जाकिर पाकिस्तान में अलग-अलग सियासतदानों से मुलाकात कर रहा है।
Advertisement
भारत ने जाकिर को किया है भगोड़ा घोषित
आपको बता दें कि भारत ने साल 2016 के अंत में जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसपर भारत में अलग-अलग धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी, दुर्भावना और घृणा को बढ़ावा देने का आरोप है। जाकिर नाइक भारत से भगोड़ा घोषित होने के बाद से ही मलेशिया में रह रहा है। भगोड़े जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने और भारत में विवादित बयान देने का आरोप है। 2017 में जाकिर नाइक मलेशिया भागा था। तब से ही वह भगोड़े की तरह रहा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 20:07 IST