अपडेटेड 10 May 2025 at 09:00 IST

Fatah Missile: फतेह से लेकर शाहीन तक... पाकिस्तान के पास कौन-कौन सी मिसाइलें और कितनी दूर तक जा सकती हैं? पूरी डिटेल

Fatah Missile Pakistan: पाकिस्तान ने भारत की राजधानी दिल्ली पर निशाना बनाते हुए फतेह-II मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सेना ने पाक के इस फतेह मिसाइल को हवा में ही मार गिराया।

from fatah to shaheen Pakistan missile list their strength and range all details india pak tension
फतेह से लेकर शाहीन तक... पाकिस्तान के पास कौन-कौन सी मिसाइलें और कितनी दूर तक जा सकती हैं | Image: Social Media

Fatah Missile Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति अब युद्ध में तब्दील होते दिख रही है। शनिवार को सुबह में पाकिस्तान ने भारत की राजधानी दिल्ली पर निशाना बनाते हुए फतेह-II मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सेना ने पाक के इस फतेह मिसाइल को हवा में ही मार गिराया।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने नई दिल्ली पर अपनी लंबी दूरी की मिसाइल फतेह-II से हमला करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के सिरसा में बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली ने उसे रोक दिया। इससे पहले शुक्रवार को भी कश्मीर से लेकर भुज और जैसलमेर तक 26 जगहों पर ड्रोन देखे गए। लेकिन भारत ने पड़ोसी मुल्क के हर हमले को नाकाम किया। साथ ही पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को भी मार गिराया।

फतेह-II मिसाइल की रेंज कितनी है?

फतेह-II एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 400 किलोमीटर से अधिक है। पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल, ड्रोन और तोपों से हमला करने और उससे भी आगे जाने की कोशिश के बाद भारत के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पाकिस्तान के पास कौन सी मिसाइलें हैं?

फतेह-II

Advertisement

फतेह-II एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज क्रमशः 400 किलोमीटर है। ये गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम युद्ध के मैदान में सटीक हमला करने की क्षमता प्रदान करते हैं। फतेह-II, फतेह-I का अधिक विकसित संस्करण है और इसकी तुलना अक्सर अन्य आधुनिक गाइडेड रॉकेट जैसे कि यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज सिस्टम से की जाती है।

फतेह-II मिसाइल पारंपरिक या संभावित सामरिक परमाणु पेलोड ले जा सकती है। इसमें गैर-परमाणु सटीक-हमला विकल्प भी है, जिससे युद्ध के मैदान में इस्तेमाल के लिए रणनीतिक परमाणु हथियारों पर निर्भरता कम हो जाती है।

Advertisement

शाहीन-III

यह पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है जिसकी अनुमानित सीमा 2,750 किलोमीटर है। यह कथित तौर पर भारत के दूरदराज के हिस्सों, संभवतः पूरे देश और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकती है। यह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है और इसमें पारंपरिक हथियारों के अलावा परमाणु पेलोड ले जाने की भी क्षमता है।

मिसाइल त्वरित प्रक्षेपण और उच्च गतिशीलता को सक्षम बनाती है। ठोस ईंधन मिसाइल को संग्रहीत करना, तैनात करना और छिपाना आसान बनाता है, जिससे संघर्ष में उत्तरजीविता बढ़ जाती है। यह पाकिस्तान के साथ शाहीन-I (हत्फ़-IV) (750-900 किमी रेंज), शाहीन-IA (900 किमी रेंज) और शाहीन-II (हत्फ़-VI) (1,500-2,000 किमी रेंज) मिसाइलों का उत्तराधिकारी है।

गौरी-II

पाकिस्तान की गौरी-II मिसाइल की रेंज 2,000 किलोमीटर से ज्यादा है और यह गौरी-I (1,300 किलोमीटर रेंज) का बेहतर संस्करण है। यह लंबी दूरी तक परमाणु या पारंपरिक हथियार ले जा सकती है। साझा डिजाइन सुविधाओं और विकास समयसीमा के आधार पर, इसे व्यापक रूप से उत्तर कोरिया की नोडोंग मिसाइल से विकसित माना जाता है।

बाबर-3

पाकिस्तान के पास बाबर-3 भी है, जो पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल (SLCM) है। इसकी रेंज लगभग 450 किलोमीटर है। इसका परीक्षण 2017 में किया गया था और इसे पानी के नीचे के प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया गया था। यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जा सकती है।

कम रेंज वाली मिसाइलों की लिस्ट

अब्दाली (हत्फ़-II)

अब्दाली मिसाइल, जिसे हत्फ़-II के नाम से भी जाना जाता है, एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है और इसकी अनुमानित सीमा 200 से 300 किमी है। यह पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के पेलोड और 500 किलोग्राम तक का वारहेड ले जा सकता है। सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल में जड़त्वीय मार्गदर्शन प्रणाली है, जो इसे हत्फ़-1 की तुलना में बेहतर सटीकता प्रदान करती है।

गजनवी (हत्फ़-III)

गजनवी मिसाइल एक परमाणु-सक्षम छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज लगभग 290-320 किलोमीटर है। यह ठोस ईंधन प्रणोदन का उपयोग करती है, जो तेजी से लॉन्च करने की तत्परता प्रदान करती है। यह लगभग 500 किलोग्राम का परमाणु या पारंपरिक पेलोड ले जा सकती है।

नस्र (हत्फ़-IX)

नस्र मिसाइल एक सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज लगभग 70 किलोमीटर है। यह युद्ध के मैदान में इस्तेमाल के लिए कम क्षमता वाले परमाणु हथियार ले जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: जिस फतेह मिसाइल पर था पाकिस्तान को गुरूर, भारत ने किया चूर-चूर, दिल्ली था निशाना, हवा में ही कर दिया बर्बाद

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 09:00 IST