अपडेटेड 10 May 2025 at 09:18 IST
BIG BREAKING: जिस फतेह मिसाइल पर था पाकिस्तान को गुरूर, भारत ने किया चूर-चूर, दिल्ली था निशाना, हवा में ही कर दिया बर्बाद
Fateh Missile Pakistan: रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत की राजधानी नई दिल्ली पर अपनी लंबी दूरी की मिसाइल फतेह-1 से हमला करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के सिरसा में बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली ने उसे रोक दिया।
- भारत
- 2 min read

India Pakistan Tension: पाकिस्तान को जिस फतेह-II मिसाइल पर गुरूर था, उसे भारत ने चकनाचूर कर दिया है। जी हां, ड्रोन हमले की हर कोशिश नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-II मिसाइल से हमला किया, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने इसे मार गिराया। यह मिसाइल भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कहीं एक राजनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत की राजधानी नई दिल्ली पर अपनी लंबी दूरी की मिसाइल फतेह-II से हमला करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के सिरसा में बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली ने उसे रोक दिया।
पाकिस्तान की फतेह-II मिसाइल की ताकत
पाकिस्तान की फतेह-II स्वदेशी रूप से विकसित छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी अनुमानित सीमा 400 किलोमीटर है। इसमें जड़त्वीय और उपग्रह नेविगेशन को मिलाकर एक अत्यधिक सटीक मार्गदर्शन प्रणाली है, जिसके परिणामस्वरूप 10 मीटर से कम की संभावित परिपत्र त्रुटि की रिपोर्ट की गई है। 365 किलोग्राम के एकात्मक वारहेड को ले जाने में सक्षम, मिसाइल एक दोहरे-थ्रस्ट सॉलिड रॉकेट मोटर द्वारा संचालित है, जो सुपरसोनिक गति को सक्षम बनाता है। एक मोबाइल ट्विन-सेल कैनिस्टर से लॉन्च की गई, इसकी विस्तारित रेंज और सटीकता इसे परिचालन तैनाती के लिए एक रणनीतिक संपत्ति बनाती है।
भारत के हाथों हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा। ऑपरेशन सिंदूर से वो बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और भारत की अलग-अलग जगहों पर ड्रोन हमलों की असफल कोशिश कर रहा है। शुक्रवार (9 मई) को भी कश्मीर से लेकर भुज और जैसलमेर तक 26 जगहों पर ड्रोन देखे गए। लेकिन भारत ने पड़ोसी मुल्क के हर हमले को नाकाम किया। साथ ही पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को भी मार गिराया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 07:38 IST