अपडेटेड 3 May 2025 at 22:43 IST
पाकिस्तानी मेजर ने जेल में किया पूर्व पीएम इमरान खान का रेप? सोशल मीडिया पर वायरल हुई मेडिकल रिपोर्ट, जानिए क्या है सच्चाई
ये दावे बिना किसी लाग-लपेट के वायरल हो रहे हैं, और कुछ पोस्ट में एक कथित मेडिकल रिपोर्ट और प्रतिष्ठित पाकिस्तानी मीडिया हाउस ‘डॉन’ की रिपोर्ट का भी हवाला दिया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

पहलगाम के आतंकी हमले से उपजे अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच एक और सनसनीखेज खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस बार मामला पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ा है – और आरोप बेहद गंभीर। कई सोशल मीडिया हैंडल्स और यूज़र्स का दावा है कि जेल में बंद इमरान खान का यौन शोषण किया गया है। आरोपों के मुताबिक, यह कृत्य पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने अंजाम दिया। ये दावे बिना किसी लाग-लपेट के वायरल हो रहे हैं, और कुछ पोस्ट्स में एक कथित मेडिकल रिपोर्ट और प्रतिष्ठित पाकिस्तानी मीडिया हाउस ‘डॉन’ की रिपोर्ट का भी हवाला दिया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और ना ही पाकिस्तानी सेना या सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है।
लेकिन सवाल अब उठने लगे हैं कि क्या इमरान खान को सिर्फ जेल में डाला गया है, या वहां कुछ और भी हो रहा है? क्या यह साजिश पाकिस्तान की सत्ता की गंदी परतों को उजागर कर रही है? और इससे भी बड़ा सवाल ये है कि पहलगाम जैसे आतंकी हमले की आड़ में क्या पाकिस्तान की अंदरूनी क्रूरता को छुपाने की कोशिश हो रही है? विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर ये आरोप सही साबित होते हैं, तो यह न सिर्फ पाकिस्तानी राजनीति का सबसे घिनौना चेहरा उजागर करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को भी सक्रिय कर सकता है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर चल रही इस ‘खबर’ की सच्चाई धुंध में है। लेकिन इतना तय है कि इमरान खान अब सिर्फ राजनीतिक बंदी नहीं, एक ऐसे मोहरे बन चुके हैं जो पाकिस्तान की सेना और सत्ता की सबसे काली चालों को बेनकाब कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर दावा इमरान खान के साथ जेल में रेप
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने लिखा, 'इमरान खान के साथ पाकिस्तानी सेना के मेजर ने बलात्कार किया है। पाकिस्तान की जेलों में बंद कैदियों में पुरुषों के खिलाफ यौन हिंसा काफी आम है। वे ऐसा उस शख्स के गौरव और उसकी गरिमा को छीनने के लिए करते हैं।' रिपब्लिक भारत सोशल मीडिया पर किए गए इन तमाम दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च महीने में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट आने के बाद पाकिस्तानी डॉक्टरों की एक टीम ने उनका मेडिकल चेक-अप करने के लिए अदियाला जेल का दौरा किया था। डॉन ने बताया था कि चेकअप 30 मिनट तक चला। रिपोर्ट तुरंत जारी नहीं की गई थी।
इमरान खान को परिवार से भी नहीं मिलने दिया जा रहा
वहीं इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एक और नेता ने इस बात का दावा किया है कि इमरान खान को उनके परिजनों उनकी बहनों या अन्य रिश्तेदारों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इमरान खान के फैमिली डॉक्टर को भी उनसे मिलने से रोक दिया गया है, जिसके बाद से इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार की चिंताएं बढ़ रही थीं। इस आरोप ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, अब तक न तो इमरान खान और न ही PTI की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
Advertisement
इस पूरे घटनाक्रम ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं
- इमरान खान से मिलने पर पाबंदी क्यों?
- मेडिकल रिपोर्ट को छिपाने की वजह क्या है?
- क्या जेल के भीतर उनके साथ कोई अमानवीय व्यवहार किया गया?
रिपब्लिक भारत इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल, ये सिर्फ आरोप हैं लेकिन अगर इनका कोई सच है, तो यह न केवल पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था बल्कि सत्ता के चरित्र पर भी एक कड़ा सवाल है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 17:48 IST