Advertisement

अपडेटेड 29 June 2025 at 07:29 IST

Earthquake: भारत के पड़ोसी मुल्क में भूकंप के जोरदार झटके, नींद से उठ कर घरों से भागे लोग; जानें कितनी रही तीव्रता

रविवार को अहले सूबह भारत के पड़ोसी मुल्क में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

Advertisement
Earthquake Of Magnitude 5.4 Hits Near Pakistan
पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके | Image: X

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी लोग अपने-अपने घरों से बाहर भाग आए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भूकंप का केंद्र मुल्तान शहर से 149 किमी पश्चिम में था। भूकंप रविवार सुबह करीब 3.54 बजे (IST) आया।


रविवार, 29 जून 2025 को पाकिस्तान में तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का केंद्र मुल्तान शहर से पश्चिम में था। भूकंप के झटके सुबह 3.54 बजे महसूस किए गए।

पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके

राहत की बात रही कि भूकंप से किसी तरह के जनहानि कि फिलहाल सूचना नहीं है। जब भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग गहरी नींद में सो रहे थे। जैसे ही धरती कांपी, घरों में रखे पंखे, अलमारियां और अन्य सामान हिलने लगे। लोग घबरा गए और आनन-फानन में घरों से बाहर निकल गए।

मुल्तान शहर के पश्चिम में था केंद्र

भूकंप का केंद्र मुल्तान शहर से लगभग 149 किलोमीटर उत्तर- पश्चिम में स्थित था। झटका सुबह करीब 3:54 बजे (भारतीय समयानुसार) आया। गौरतलब है कि पाकिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा पर स्थित है, जिस वजह से देश में भूकंप आना एक सामान्य और बार-बार होने वाली प्राकृतिक घटना है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप-मुनीर डिनर डिप्लोमेसी ने PM शहबाज की क्यों बढ़ा दी टेंशन?

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 06:49 IST