अपडेटेड 14 May 2025 at 16:44 IST

पाकिस्तान का खुला साथ देने पर तुर्किए को चुकानी पड़ेगी कीमत, भारत में इंपोर्ट का बहिष्कार तो ट्रेंड हो रहा- #BoycottTurkey

पाकिस्तान का खुलकर साथ देना तुर्किए को काफी महंगा पड़ने वाला है। भारत में #BoycottTurkey ट्रेंड हो रहा है। व्यापारियों ने प्रोडक्ट बेचने से किया मना।

BoycottTurkey Trends In India After President Erdogan Publicly Supports Pakistan
#BoycottTurkey भारत में हुआ ट्रेंड। | Image: X

पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। हालांकि, इस दौरान रूस और इजरायल खुलकर भारत के समर्थन में कड़े नजर आए। वहीं कुछ ऐसे देश भी थे जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान का साथ देते नजर आए। इनमें सबसे पहला नाम तुर्किए और अजरबैजान का है। हालांकि, इन दोनों देशों को पाकिस्तान का समर्थन करना भारी पड़ रहा है। भारत के लोगों ने तुर्किए और अजरबैजान का विरोध शुरू कर दिया है।

तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन द्वारा पाकिस्तान के लिए खुलेआम समर्थन दिखाने के बाद पूरे भारत में लोगों में आक्रोश है। इस प्रतिक्रिया ने पूरे देश में Boycott Turkey अभियान को बढ़ावा दिया है, जिसमें अंकारा के साथ पर्यटन, व्यापार और कूटनीतिक जुड़ाव को कम करने का आह्वान किया गया है।

भारतीयों की ओर से व्यापक आलोचना और बहिष्कार के आह्वान का सामना करने के बावजूद, एर्दोगन ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए तुर्किए के अटूट समर्थन को दोहराया। तुर्किए के राष्ट्रपति ने आतंक के पनाहगार पाकिस्तान को एक भाई राष्ट्र के रूप में बताया और अच्छे और बुरे समय में उसके साथ खड़े रहने का वादा किया।

भारतीय व्यापारियों ने तुर्किए के सामान का किया बहिष्कार

साहिबाबाद फल मंडी के एक फल व्यापारी ने कहा, "मीडिया के माध्यम से पता चला कि तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। तुर्की से हमारे सेब का करीब 1200 से 1400 करोड़ का व्यापार होता है। अगर तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया है मतलब इन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया है। हमने तुर्किए से अपने व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है।"

Advertisement

साहिबाबाद फल मंडी के ही एक अन्य फल व्यापारी का कहना है कि हमने तुर्किए के सभी उत्पादों का बहिष्कार किया है क्योंकि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है। तुर्किए से यहां करीब 1000 करोड़ रुपये के उत्पाद आयात किए जाते हैं, लेकिन हमने उन सभी उत्पादों का बहिष्कार किया है।"

पाक ने समर्थन के लिए तुर्किए का किया धन्यवाद

उनका यह बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक्स पर की गई पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें शरीफ ने ऑपरेशन के दौरान तुर्किए के "मजबूत समर्थन और अटूट एकजुटता" के लिए आभार व्यक्त किया था। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया था। इसके बाद भारत में प्रतिक्रिया और तेज हो गई। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक क्षेत्रों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए ड्रोन की पहचान तुर्किए ड्रोन सिस्टम असीसगार्ड सोंगर मॉडल के रूप में की गई है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए #BoycottTurkey

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि ड्रोन तुर्किए निर्मित असीसगार्ड सोंगर मॉडल हैं।" भारत की मजबूत वायु रक्षा ने ड्रोन खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया, लेकिन तब से जनता की भावना तुर्किए के खिलाफ हो गई है। सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey पोस्ट की बाढ़ आ गई है, जिसमें नागरिकों से पर्यटन स्थल के रूप में देश से दूर रहने और किसी भी तरह के व्यापारिक संबंधों को खत्म करने का आग्रह किया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'केलर जंगल में मौजूद हैं आतंकवादी', J-K के शोपियां में 3 आतंकियों को ढेर करने के बाद सेना ने दिया ताजा अपडेट, सर्च ऑपरेशन तेज

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 16:44 IST