अपडेटेड 14 May 2025 at 15:57 IST
'केलर जंगल में मौजूद हैं आतंकवादी', J-K के शोपियां में 3 आतंकियों को ढेर करने के बाद सेना ने दिया ताजा अपडेट, सर्च ऑपरेशन तेज
Jammu and Kashmir : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में 13 मई को 'ऑपरेशन केलर' लॉन्च किया था। इसके तहत आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर एनकाउंटर किया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

Operation Keller Update : आतंक परस्त पाकिस्तान का चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर में 'ऑपरेशन केलर' लॉन्च किया है। जिसके तहत सेना ने शोपियां से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। मंगलवार को भारतीय जवानों ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया था। इस आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड, AK-47 समते इंडियन करेंसी बरामद हुई है।
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में 13 मई को 'ऑपरेशन केलर' लॉन्च किया था। इसके तहत आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर एनकाउंटर किया जा रहा है। 13 मई को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शोपियां के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान, आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की जिसमें सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
स्थानीय कमांडर ढेर
शोपियां जिले के केलर जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। जिसमें LeT/ TRF के स्थानीय कमांडर सहित तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया। ये तीनों आतंकी क्षेत्र में हाल की आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे।
AK राइफल, गोला-बारूद और ग्रेनेड बरामद
सेना के इस अभियान में आतंकियों के पास भारी हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। जिसमें AK सीरीज की कई राइफलें, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और ग्रेनेड शामिल हैं। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन की सफलता को सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतरीन तालमेल का नतीजा बताया है। भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के अपने मिशन पर अडिग है। सेना का कहना है कि शांति में बाधा बनने वाली हर कोशिश का निर्णायक और अथक बल से सामना किया जाएगा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 15:57 IST