अपडेटेड 11 March 2025 at 22:48 IST

EXPLAINER/ जिस ISI के भरोसे पड़ोसियों को गीदड़ भभकी देता है पाकिस्तान, उसकी ZIRAB ने निकाल दी हवा, ट्रेन कर ली हाईजैक और भनक तक नहीं लगी

बलूच लिब्रेशन ऑर्मी ने इस इंटेलिजेंस विंग का नाम भी शेयर किया है। इसका नाम ZIRB इंटेलिजेंस है इस विंग को साइलेंट सोल्जर के नाम से भी जाना जाता है।

Pakistan train hijacked by Balochistan Liberation Army
जिस ISI के भरोसे पड़ोसियों को गीदड़ भभकी देता है पाकिस्तान, उसकी ZIRAB ने निकाल दी हवा, ट्रेन कर ली हाईजैक और भनक तक नहीं लगी | Image: X

BLA Hijack Pakistan Train: पाकिस्तान में मंगलवार (11 मार्च) को फिल्मी तर्ज पर एक ट्रेन को ही बलूचिस्तानी विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया। बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान की क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को एक टनल के भीतर पहले से सुनियोजित साजिश के तहत हाईजैक कर लिया। यहां सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भी इस बात की खबर नहीं लगी। पाकिस्तान अपनी जिस खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से पड़ोसियों को लगातार धमकियां देता रहता है और उसके बल पर दम भरता रहता है उस एजेंसी को भी इस ट्रेन हाईजैक प्लान के बारे में कानो-कान खबर नहीं लगी।


हमने ऐसी घटनाएं फिल्मों में ही देखी होंगी जब पैसेंजर्स से भरी ट्रेन को कुछ आतंकी मिलकर हाईजैक कर लेते हैं। बलूच लिब्रेशन ऑर्मी ने पाकिस्तान में इस ट्रेन हाईजैक की घटना पाकिस्तानी सेना और उनकी खुफिया एजेंसी ISI पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। बलूच के मजीद ब्रेगेड ने पाकिस्तानी ऑर्मी के जवानों से भरी ट्रेन को दिन दहाड़े हाईजैक कर लिया। ऐसे ऑपरेशंस में बहुत ही सटीक इनपुट और इंटेलिजेंस के आधार पर अंजाम दिया जा सकता है और ये काम बहुत ही आसानी से बलूच लिब्रेशन आर्मी की खुफिया एजेंसी ने कर दिखाया।


बलूच लिब्रेशन ऑर्मी की खुफिया एजेंसी  ZIRAB रखता है पाक पर नजर

बलूच लिब्रेशन ऑर्मी ने इस इंटेलिजेंस विंग का नाम भी शेयर किया है। इसका नाम  ZIRB इंटेलिजेंस है इस विंग को साइलेंट सोल्जर के नाम से भी जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक ZIRAB का इंटेलिजेंस विंग पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखता है। ZIRAB का इंटेलिजेंस विंग पाकिस्तान की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उसकी मॉनीटरिंग करता है। यहां पर सबसे खास बात ये है कि ZIRAB के इंटेलिजेंस विंग को इस बात तक की जानकारी होती है कि पाकिस्तान की कौन सी यूनिट मूव कर रही है। यूनिट में मौजूद सदस्यों के पास कितने हथियार हैं और कौन-कौन से अफसर यूनिट के साथ मौजूद हैं।


एक्सपर्ट की टीम से भरा है ZIRAB इंटेलिजेंस विंग

बीते दिनों जिस तरह से पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में गदर मचाया थो वो बात दुनिया में किसी भी देश से छिपी नहीं है। अब जब बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी ऑर्मी और उनके आईएसआई अफसरों को बंधक बना लिया है तो ये बात भी अब दुनिया के सामने है। आज हर देश अपनी नई-नई तकनीकियों के दम पर अपनी सुरक्षा और मारक क्षमता को बनाने में लगा हुआ है। ऐसे में BLA ने भी अपने को अपग्रेड कर किसी देश की सेना के तौर पर ही अपना ही एक इंटेलिजेंस विंग बना लिया। BLA की तरफ से ZIRAB का आधिकारिक ऐलान के दौरान कहा गया था कि ZIRAB (Zephyr Intelligence Research & Analysis Bureau) बलूच लिबरेशन आर्मी की एक संगठित और कॉरेडिनेटेड इंटेलिजेंस विंग है। इस विंग में काम करने वाले सैकड़ों प्रोफेशनल, आईटी एक्सपर्ट, डेटा एनालिस्ट, रिसर्चर, इन्फॉर्मर और इंवेस्टिगेटर शामिल हैं। इतना ही नहीं बलूचिस्तान के छोटे-बड़े सभी शहरों में ZIRAB के सीक्रेट सेल बनाए गए हैं। BLA के यह साइलेंट सोल्जर अब दुश्मन के सभी प्रतिष्ठानों में घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं।

Advertisement


इंटल बेस्ड सटीक ऑपरेशन

9 नवंबर 2024 को क्वेटा के एक रेलवे स्टेशन पर एक जोरदार आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में टारगेट पर थी पाकिस्तानी ऑर्मी। पाक ऑर्मी के ये जवान इंफ़ैंट्री स्कूल से ट्रेनिंग कोर्स को पूरा कर के जाफर एक्सप्रेस से सफर करने वाले थे। सुबह 9 बजे जाफर एक्सप्रेस क्वेटा स्टेशन से पेशावर के लिए रवाना होती है। ट्रेन आने से पहले ही धमाका होता है और उसमें दो दर्जन से भी ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे जाते हैं। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली और मजीद ब्रिगेड के फिदायीन को क्रेडिट दिया और पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने का ग्राउंड ZIRAB इंटेलिजेंस विंग ने तैयार की थी। इस विंग ने वही दिन हमले के लिए चुना था जिस दिन पाक ऑर्मी के लगभग 200 जवान क्वेटा रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः ट्रेन हाईजैकर्स से निपटने के लिए पाकिस्तानी ऑर्मी का ये है मास्टर प्लान

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 22:48 IST