अपडेटेड 11 March 2025 at 19:45 IST

'गनशिप, हेलिकॉप्टर और ड्रोन...' ट्रेन हाईजैक से निपटने के लिए पाक ऑर्मी का ये है मास्टर प्लान

पाकिस्तानी ऑर्मी इस ऑपरेशन में गनशिप, ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से अपने बंधकों को रिहा करवाने की तैयारी कर रहा है।

Pakistan Army
'गनशिप, हेलिकॉप्टर और ड्रोन...' ट्रेन हाईजैक से निपटने के लिए पाक ऑर्मी का ये है मास्टर प्लान | Image: AP

मंगलवार (11 मार्च) के दिन पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूचिस्तान ऑर्मी के जवानों ने बंधक बना लिया है। इस दौरान पाकिस्तानी ऑर्मी के 100 जवान और कई आईएसआई ऑफिसर सहित कुल 180 से ज्यादा लोग बलूच विद्रोहियों के कब्जे में हैं। अब पाकिस्तान के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती है कि वो किसी भी तरह से बलूचिस्तानी विद्रोहियों के कब्जे से अपने लोगों को सकुशल वापस लेकर आए। हालांकि पाकिस्तान ने इसके लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।


अब यहां सबसे बड़ी बात ये देखनी होगी कि पाकिस्तान बलूचिस्तान विद्रोहियों से अपने नागरिकों, सेना के जवानों और आईएसआई अफसरों को ट्रेन हाईजैकर्स से कैसे छुड़ाता है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ऑर्मी ने इस ऑपरेशन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी ऑर्मी इस ऑपरेशन में गनशिप, ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से अपने बंधकों को रिहा करवाने की तैयारी कर रहा है। पाक ऑर्मी अपने 182 बंधकों को बलूचिस्तानी विद्रोहियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए जेट विमानों का उपयोग कर रही है, जिसमें गनशिप हेलीकॉप्टर और ड्रोन शामिल हैं।


बलूचिस्तान विद्रोहियों की पाक ऑर्मी को धमकी

अब पाकिस्तानी ऑर्मी इस ट्रेन को छुड़ाने के लिए जहां एयरस्ट्राइक सहित कई अन्य तरीकों पर जहां विचार कर रही है तो इस पर बलुचिस्तानी विद्रोहियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए एयरस्ट्राइक जैसा हमला किया तो वो पूरी ट्रेन को ही उड़ा देंगे। इसके पहले आज सुबह 9 बजे पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन बलूचिस्तान में बलूचिस्तानी ऑर्मी ने हाईजैक कर ली थी। इस दौरान इस ट्रेन में लगभग 400 यात्री सवार थे। पहले तो ट्रेन हाईजैकर्स ने यात्रियों सहित ट्रेन को हाईजैक किया था लेकिन बाद में यात्रियों को छोड़ दिया और पाक ऑर्मी के जवानों को बंधक बना लिया है।


बलूचिस्तान विद्रोहियों ने क्यों की ट्रेन हाईजैक

ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तानी ऑर्मी के जवानों ने बलूचिस्तानी हाईजैकर्स को काबू में करने के लिए गोलीबारी की लेकिन इस एनकाउंटर में 6 पाकिस्तानी ऑर्मी अफसर मारे गए। खबर लिखे जाने तक यात्री ट्रेन से निकल कर जा चुके थे और हाईजैकर्स ट्रेन को एक टनल में ले गए हैं। पाक ऑर्मी के जवानों को ट्रेन में ही बंधक बना रखा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान ऑर्मी को पाक ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। बलूचिस्तान पाकिस्तान का ही एक हिस्सा है लेकिन वहां के लोग पाकिस्तानी शासन से नाराज हैं और खुद को अलग करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

बलूचिस्तान सरकार ने अस्पतालों में आपातकाल लागू किया

रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, 'ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया गया। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।' प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। उसने कहा कि एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रिंद ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेन भेजी हैं। घटना के पैमाने और आतंकवादी पहलू का पता लगाया जा रहा है। बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थाएं सक्रिय रहें।

यह भी पढ़ेंः ट्रैक पर धमाका फिर इंजन पर फायरिंग...पाक में ट्रेन हाईजैक की पूरी कहानी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 19:45 IST