अपडेटेड 5 May 2025 at 19:33 IST
'राक्षस भी सुने तो शर्मा जाए...', पाकिस्तानी जेल में पूर्व पीएम इमरान खान के रेप पर अयोध्या के आचार्य परमहंस का तंज
क्या राक्षसी प्रवृत्ति हो गई है इनकी... कि राक्षस भी सुने तो शर्मा जाए। अरे @#> भारत जैसे देश से तुम दुश्मनी लेने चले हो तुम्हारी औकात क्या है तुम्हारी?
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ जेल में उनकी ऑर्मी के जेलर ने रेप किया। ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह से फैली और कुछ ही देर में पूरी दुनिया में ये बात जगजाहिर हो गई। इस बात का दावा पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने किया उसके अलावा कई अन्य पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस खबर की पुष्टि की। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानियों ने इस खबर को डॉन की रिपोर्ट के साथ साझा किया था। इमरान खान के साथ जेल में रेप होने की खबर पर अयोध्या के आचार्य परमहंस ने पाकिस्तान पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने ऐसी तुच्छ हरकत की खबर सुनने के बाद पाकिस्तानियों की तुलना राक्षसों से कर दी है। इमरान खान की उम्र और उनके साथ हुई इस शर्मनाक हरकत पर आचार्य परमहंस ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है।
आचार्य परमहंस ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, 'मुस्लिम देशों की बड़ी बुरी स्थिति है। पहले तो ये आतंकवाद फैलाते हैं फिर ये गैर मुस्लिमों की हत्या करते हैं। इसके बाद ये अपने परिवार में अपनी पत्नी को मारते हैं भाई को मारते हैं अपने बच्चों को मारते हैं अपने पड़ोसियों को मारते हैं। आज मैंने अखबार में एक शर्मनाक खबर पढ़ी, पाकिस्तान का जो प्रधानमंत्री रहा है इमरान खान जो जेल गया और पाकिस्तान का सैनिक जो मेजर पद पर रहा उसने इमरान खान का जेल में बुरी तरह से रेप किया। इमरान खान की उम्र लगभग 70 साल से कम नहीं होगी और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री रह चुका है। अपनी सत्ता में इमरान ने खूब आतंकवाद को बढ़ावा दिया था।'
राक्षस भी सुनकर शर्मा जाए...
पाकिस्तान के पूर्व पीएम के साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर आचार्य परमहंस ने कहा, 'पाकिस्तान के पूर्व मेजर ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ क्या कर दिया ये बताने में मुझे बहुत शर्म आ रही है। अगर ऐसे समय और ऐसी परिस्थितियों से बचना है तो सनातन में आओ इस राक्षसी धर्म को छोड़ दो। पाकिस्तानी सेना खुद अपने पूर्व पीएम के साथ बलात्कार कर रही है इससे ज्यादा शर्मनाक और इससे बुरा दंड और क्या होगा? क्या राक्षसी प्रवृत्ति हो गई है इनकी... कि राक्षस भी सुने तो शर्मा जाए। अरे @#> भारत जैसे देश से तुम दुश्मनी लेने चले हो तुम्हारी औकात क्या है तुम्हारी भारत के सामने। आतंकवाद को ट्रेनिंग देकर पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वालों अब तुम अपने घर की जेल में भी सुरक्षित नहीं हो।'
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का जेल में हुआ रेप!
भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से जारी तनाव के बीच, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक सनसनीखेज दावा वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि जेल में इमरान खान के साथ यौन शोषण हुआ है। यह आरोप सोशल मीडिया के कुछ एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल्स द्वारा लगाया गया है, जिनमें से कुछ ने पाकिस्तानी न्यूज़ पोर्टल डॉन की एक कथित रिपोर्ट और एक मेडिकल रिपोर्ट का हवाला भी दिया है। एक वायरल पोस्ट में लिखा गया, "इमरान खान के साथ पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने बलात्कार किया है। पाकिस्तान की जेलों में पुरुषों के खिलाफ यौन हिंसा आम है, जिसका उद्देश्य कैदियों के आत्मसम्मान को कुचलना होता है।"
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 19:33 IST