अपडेटेड 21 July 2024 at 22:01 IST
जर्मनी के फ्रैंकफुर्त स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास पर हमला, PAK का आया बयान
Pakistan: पाकिस्तान ने रविवार को जर्मनी के फ्रैंकफुर्त स्थित अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की निंदा की।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan: पाकिस्तान ने रविवार को जर्मनी के फ्रैंकफुर्त स्थित अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की निंदा की। इसके साथ ही इसने राजनयिक प्रतिष्ठान की सुरक्षा करने में जर्मन अधिकारियों की विफलता की आलोचना भी की।
विदेश मंत्रालय ने हमलावरों की राष्ट्रीयता का खुलासा किए बिना कहा कि शनिवार को हुई इस घटना में ‘‘फ्रैंकफुर्त स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा में चूक हुई, जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों का जीवन खतरे में पड़ गया।’’
'जर्मन अधिकारियों की कड़ी निंदा'
इसने कहा, ‘‘पाकिस्तान कल जर्मनी के फ्रैंकफुर्त स्थित अपने वाणिज्य दूतावास पर चरमपंथियों के एक गिरोह द्वारा किए गए हमले और दूतावास परिसर की सुरक्षा करने में विफल रहने पर जर्मन अधिकारियों की कड़ी निंदा करता है।’’
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक संबंधों पर वियना संधि, 1963 के तहत दूतावास परिसर की पवित्रता की रक्षा करना और राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबान सरकार की जिम्मेदारी है।
Advertisement
इसने कहा, ‘‘हम जर्मन सरकार के समक्ष अपना कड़ा विरोध जताते हैं। हम जर्मन सरकार से आग्रह करते हैं कि वह वियना संधि के तहत अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठाए और जर्मनी में पाकिस्तान के राजनयिक मिशन और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’’
तत्काल कदम उठाने का भी आग्रह
पाकिस्तान ने जर्मन अधिकारियों से घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाने का भी आग्रह किया। इसने सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने का निवेदन भी किया।
Advertisement
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अफगान नागरिकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रदर्शनकारी दूतावास पर धावा बोलते, पत्थर फेंकते और पाकिस्तानी झंडा हटाते हुए नजर आते हैं। हमलावरों ने झंडे को जलाने का प्रयास भी किया।
जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के आठ से 10 नागरिकों ने पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और पाकिस्तानी झंडा उतारकर भाग गए। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 21 July 2024 at 22:01 IST