अपडेटेड 21 July 2024 at 21:30 IST

सेना के जवान ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद ही पहुंच गया थाने; जानिए पूरा मामला

Rewa: रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठेरी में सेना के एक जवान ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

Follow : Google News Icon  
MP Police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

सत्यविजय

Rewa: रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठेरी में सेना के एक जवान ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद उसने खुद ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपी सुनील पटेल सेना में जवान हैं, जो कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर घर आया था और पारिवारिक विवाद के चलते उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

ये है पूरा मामला

पति-पत्नी का लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिस वजह से पत्नी मायके चली गई थी। रविवार की दोपहर को मां अपनी बेटी को लेने कठेरी स्थित ससुराल आई थी। इसी दौरान पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। सुनील ने पत्नी प्रिया पटेल पर कुल्हाड़ी से 4 से 5 वार किए। कुल्हाड़ी प्रिया पटेल की गर्दन में लगी, जिससे वो जमीन पर ही गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।

सुनील पटेल का अपनी पत्नी प्रिया पटेल से लंबे समय से अनबन चल रहा था। 8 जुलाई को प्रिया पटेल अपने मायके चली गई थी। 11 जुलाई को सुनील पटेल छुट्टियों में घर आया था। 14 जुलाई को बेटी का जन्मदिन था इसलिए सुनील उसे ननिहाल से अपने घर ले आया। लेकिन उसने जब बेटी को वापस ननिहाल नहीं भेजा तो 21 जुलाई की दोपहर प्रिया बेटी को लेने कठेरी स्थित घर पहुंची। इसी बात को लेकर दोनों की नोंक-झोंक हो गई जिसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से चार से पांच वार करके पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।

Advertisement

घटना की सूचना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है, जिसे साक्ष्य के तौर पर पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन से भारत का व्यापार ठप, पार्किंग में खड़े इंतजार कर रहे 700 ट्रक

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 21:30 IST