अपडेटेड 19 June 2025 at 19:25 IST
18 जून 2025 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बीच व्हाइट हाउस में हुए हाई-प्रोफाइल लंच मीटिंग के बाद एक अजीब विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। विवाद की जड़ है व्हाइट हाउस का मेनू कार्ड। दरअसल सोशल मीडिया पर दो मेन्यू कार्ड वायरल हो रहे हैं। रिपब्लिक भारत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन कार्ड्स की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन ये चर्चा का विषय बन गया है और लोगों में इस मेनू कार्ड को शेयर करने की होड़ लग गई है। आइए हम आपको बताते हैं इन मेनू कार्ड्स में क्या-क्या व्यंजन पाकिस्तानी ऑर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को परोसे गए।
सोशल मीडिया पर पहले एक मेनू कार्ड वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि पूरा भोजन 'हलाल' था। यानी इस्लामिक धार्मिक रीति-नीति के अनुसार तैयार किया गया। वहीं दूसरे मेनू कार्ड में पोर्क (सुअर का मांस) से बने कई व्यंजन सूचीबद्ध हैं, जो मुस्लिम समुदाय में पूर्णतः निषिद्ध माने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन मेनू कार्ड्स को लेकर अभी तक व्हाइट हाउस से कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई है लेकिन दोनों मेनू कार्ड को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत तेजी से शेयर कर रहे हैं।
इन दोनों मेनू कार्ड्स की प्रामाणिकता की अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है, और न ही व्हाइट हाउस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। दोनों दस्तावेजों में कुछ समानताएं होने के बावजूद, मुख्य व्यंजनों में भारी अंतर ने इस पूरे मामले को और भी पेंचीदा बना दिया है। इस घटना को लेकर पाकिस्तानी मीडिया, धार्मिक हलकों और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक विश्लेषकों के बीच बहस छिड़ गई है। अगर वाकई में पोर्क परोसा गया था, तो इसे एक राजनयिक चूक या अपमान के तौर पर देखा जा सकता है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह महज फेक न्यूज या मॉर्फ्ड डॉक्यूमेंट हो सकता है। रिब्लिक भारत ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए दावों का समर्थन नहीं करता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बीच आयोजित हाई-प्रोफाइल लंच मीटिंग को दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता, और अफगानिस्तान एवं मध्य एशिया में बदलते भू-राजनीतिक हालातों को लेकर रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा था। डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के सम्मान में एक अभूतपूर्व लंच मीटिंग आयोजित की। यह अवसर इसलिए ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की असैन्य सरकार के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में केवल सेना प्रमुख की मेज़बानी की हो।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 19:25 IST