अपडेटेड 2 January 2025 at 18:21 IST

फेसबुक की दोस्त से शादी करने पाकिस्तान पहुंचा बादल बाबू, वादे से मुकर गई सना; अब जेल में कट रही बाबू की रातें

अलीगढ़ का बादल बाबू पिछले हफ्ते पाकिस्तान में अवैध रूप से पहुंच गया। बाबू ने उस फेसबुक दोस्त से मिलने के लिए सीमा पार की, जिससे वो शादी करना चाहता था।

Aligarh boy arrested in Pakistan
फेसबुक की दोस्त से शादी करने पाकिस्तान पहुंचा बादल बाबू, अब जेल में कट रही बाबू की रातें | Image: SOCIAL MEDIA

लाहौर, दो जनवरी (भाषा) भारत का 30 वर्षीय शख्स फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने की चाहत में अवैध रूप से पाकिस्तान आ गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल जेल में है। वहीं, महिला ने स्थानीय पुलिस से कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बादल बाबू को पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) में अवैध रूप से इस देश में आने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बाबू ने उस फेसबुक मित्र से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की, जिससे वह शादी करना चाहता था। पुलिस ने बाबू की फेसबुक मित्र 21 वर्षीय सना रानी का बयान दर्ज किया है, जिसने कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। पंजाब पुलिस के अधिकारी नासिर शाह ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पुलिस को दिए गए अपने बयान में सना रानी ने कहा है कि बाबू और वह पिछले ढाई साल से फेसबुक पर दोस्त हैं। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती है।”

बाबू ने सुनाई प्रेम कहानी

उन्होंने कहा कि बाबू अवैध रूप से सीमा पार कर मंडी बहाउद्दीन में सना रानी के मौंग गांव पहुंच गया, जहां उसे कानून प्रवर्तकों ने गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या बाबू की रानी से मुलाकात हुई थी, तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। इस बात की भी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि जब रानी ने पुलिस को बयान दिया और बाबू से शादी करने से इनकार किया तब उसपर कोई दबाव था या नहीं।

हालांकि, एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने रानी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से बाबू के साथ उसके संबंधों के बारे में पूछताछ की। गिरफ्तारी के बाद बाबू ने पुलिस को अपनी “प्रेम कहानी” सुनाई। बाबू को पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम की धारा 13 और 14 के तहत हिरासत में लिया गया क्योंकि वह बिना किसी कानूनी दस्तावेज के यात्रा कर रहा था।

Advertisement

14 दिन की न्यायिक हिरासत में बाबू

बाद में उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। यह पहली बार नहीं है जब किसी ने सोशल मीडिया के जरिए हुई मुहब्बत के बाद अपने महबूब से मिलने के लिए सरहद पार की हो।

इससे पहले, अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान आ गई थी। उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और एक पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से शादी कर ली। पिछले साल, पाकिस्तान की सीमा हैदर नामक महिला की ‘पबजी’ गेम के ज़रिए एक भारतीय व्यक्ति से दोस्ती हुई। वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत गई और बाद में उससे शादी कर के भारत में बस गई।

Advertisement

इसी तरह पिछले साल 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की इकरा जिवानी की एक ऑनलाइन गेम के ज़रिए 25 वर्षीय भारतीय नागरिक मुलायम सिंह यादव से दोस्ती हुई। बाद में इकरा और मुलायम ने नेपाल में शादी कर ली।

ये भी पढ़ें: 43 साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी, DNA से हुई 18 साल की युवती के कातिल की पहचान; कई बार दिया पुलिस को चकमा    

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 18:21 IST