अपडेटेड 10 May 2025 at 14:39 IST
BIG BREAKING: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा अपडेट, मसूद अजहर का साला यूसुफ समेत जैश और लश्कर के 5 टॉप कमांडर ढेर; पूरी LIST
7 मई को भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर और जैश के कई टॉप कमांडर ढेर हुए हैं। मारे गिए आतंकी की लिस्ट सामने आई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी। 7 मई को पाकिस्तान में घुसकर सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूत कर दिया। भारत की इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के कई टॉप कमांडर मारे गए, जिनके नाम अब सामने आए हैं।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम ने धर्म पूछकर आतंकियों ने वहां घूमने आए टूरिस्ट को निशाना बनाया था। इस बर्बर हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। 15 दिन बाद इस हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया और पाकिस्तान में घुसकर जैश और लश्कर के ठिकानों को एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया।
भारतीय सेना के ऑपरेशन में कई बड़े आतंकी ढेर हुए। हमले में मारे गए पांच बड़े आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का साला मोहम्मद यूसुफ अजहर भी शामिल था।
इन 5 बड़े आतंकियों का हुआ सफाया
मुदस्सर खडियान खास (अबू जुंदाल)
Advertisement
लश्कर का यह आतंकी मुरिदके स्थित ‘मरकज तैयबा’ का प्रमुख था। अबू जुंदाल की मौत के बाद अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की ओर से आतंकी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। आतंकी के जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में हुई थी, जिसका नेतृत्व हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया। पाकिस्तानी सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG इसमें शामिल हुए थे।
हाफिज मुहम्मद जमील
Advertisement
हाफिस मुहम्मद जमील जैश सरगना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था। आतंकी हावलपुर स्थित ‘मरकज सुब्हान अल्लाह’ का प्रमुख था। हाफिज मुख्य रूप से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय था।
मोहम्मद यूसुफ अजहर
यूसुफ भी जैश का आतंकी और मसूद अजहर का साला था। यह आतंकी संगठन के लिए हथियार प्रशिक्षण देता था। जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में यूसुफ शामिल था। IC-814 अपहरण मामले में वांटेड था।
खालिद (अबू अकाशा)
खालिद उर्फ अबू अकाशा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था। यह खूंखार आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा। अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में खालिद संलिप्त था। आतंकी का अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।
मोहम्मद हसन खान
PoK में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा मोहम्मद हसन खान भी ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हो गया। इसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के को-ऑर्डिनेशन में बड़ी भूमिका निभाता था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 14:04 IST