अपडेटेड 10 May 2025 at 09:52 IST

मिसाइल हमलों के बाद अब पाकिस्तान को डुबोकर मारेगा भारत, 'वाटर स्ट्राइक' से मचा हाहाकार; कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया था और पाकिस्तान के पानी को रोका दिया था। हालांकि अब बांध के गेट खोल दिए।

Follow : Google News Icon  
india water strike on pakistan
india water strike on pakistan | Image: X- ANI

India Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में तनातनी बढ़ती ही चली जा रही है। पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। वहीं, आतंक के पनाहगार को सबक सिखाने के लिए भारत ने उस पर वॉटर स्ट्राइक कर दी है। भारत के ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों से कराह रहे पड़ोसी मुल्क पर अब सैलाब का खतरा भी मंडरा रहा है। भारत की ओर से चिनाब नदी पर बने सलाल बांध और बगलिहार के कई गेट खोल दिए गए हैं, जिससे पाकिस्तान में अब बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने इन बांध को बंद करके पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक दिया था। बांध के गेट खोले जाने से पाकिस्तान के निचले इलाके पानी में डूब जाएंगे।

सलाल और बगलिहार डैम के कई गेट खोले

चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट डैम रामबन के भी गेट को खोला गया। इससे पानी का बहाव तेजी से उठता नजर आ रहा है। जिससे पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

निचले इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया था और पाकिस्तान के पानी को रोका दिया था। हालांकि अब बांध के गेट खोल दिए। भारत ने इससे साफ संकेत दे दिया कि बांधों का पानी कब और कितना छोड़ना है, ये भारत के ऊपर है। बांधों के गेट खोलने से पाकिस्तान के निचले इलाके पानी में डूब जाएंगे और करोड़ों लोग इससे प्रभावित होंगे।

Advertisement

पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम, भारत का जोरदार पलटवार

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ तौर पर देखने मिल रही है। बीते 2 दिनों ने पाकिस्तान ने भारत में कई जगहों पर हमले करने के एक के बाद एक कोशिशें की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया। पड़ोसी मुल्क ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों तक से हमले करने के प्रयास किए, जो सफल नहीं हो पाए।

वहीं, दूसरी तरफ करारा जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों को निशाना बनाया। भारत ने पड़ोसी देश के चार एयरबेसों पर मिसाइलें दागकर वहां तबाही मचा दी है। पाकिस्तान के नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया। भारत के इस हमले में इन जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगाई गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Pakistan Attack: दिल्ली को टारगेट करते हुए पाकिस्तान ने दागी Fatah Missile, सिरसा में ही नाकाम कर दी गई कोशिश

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 09:52 IST