अपडेटेड 28 March 2025 at 10:16 IST
पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत
Pakistan: पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

Pakistan: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार महिलाओं सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि स्वात और मनसेहरा जिलों की सीमा पर स्थित पहाड़ी जिले शांगला के मालक खेल कोटके में एक कार के नहर में गिर जाने से एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।
उसने बताया कि सड़क पर फिसलन होने के कारण कार नहर में गिरी।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना उस समय हुई जब मलकंद जिले की दरगई तहसील में एक कार सड़क से फिसलकर नहर में गिर गई। इस हादसे में चार महिलाओं समेत एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
Advertisement
यह दुर्घटना दरगई के बाहरी इलाके में खटको शाह अफगान शरणार्थी शिविर के पास हुई।
‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता मोहम्मद असीम खान ने बताया कि यह दुर्घटना भारी बारिश के कारण गीली हुई सड़क पर वाहन के फिसलने की वजह से हुई।
Advertisement
शवों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 10:16 IST