अपडेटेड 28 March 2025 at 10:13 IST

Uttar Pradesh: बहराइच में तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बहराइच में तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  
Badarpur Shocker: Family Of Three Found Dead In Suspected Suicide Pact, Decomposed Bodies Recovered
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational

Uttar Pradesh: बहराइच जिले के थाना रामगांव इलाके में दो नाबालिग चचेरी बहनें खेलते समय कथित तौर पर पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गईं जिससे दोनों की मौत को गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम गड़वा नौतला ग्राम पंचायत के मजरा लोनियनपुरवा के पास की है।

उसने बताया कि गांव की ही निवासी चचेरी बहनें शालिनी (सात) और बिट्टन (नौ) तालाब के निकट खेल रही थीं तभी पैर फिसलने से शालिनी तालाब में डूबने लगी।

पुलिस ने बताया कि उसे बचाने के लिए बिट्टन भी कूद गई लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गईं जिसके बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए।

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम बच्चियों के शवों को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 10:13 IST