अपडेटेड 22 June 2025 at 17:57 IST
Pakistan condemns US attacks: इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की एंट्री ने मिडिल ईस्ट के समीकरणों को बदलकर रख दिया है। अमेरिकी बॉम्बर से ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर बमबारी ने इस तनाव को और भी बढ़ा दिया है। ईरान हमले के बाद से लगातार घातक मिसाइलों से इजरायज के शहरों को निशाना बना रहा है।
अमेरिका के ईरान की न्यूक्लियर साइट पर अटैक के बाद पाकिस्तान का बड़ा यू-टर्न दुनिया को देखने को मिला है। पाकिस्तान ने इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के न्यूक्लियर साइट पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है।
पाकिस्तान ने की अमेरिकी हमलों की निंदा
पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया है, पाकिस्तान ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है, जो इजरायल द्वारा किए गए हमलों की श्रृंखला के बाद हुआ है। हम इस क्षेत्र में तनाव के और बढ़ने की संभावना से बहुत चिंतित हैं। हम दोहराते हैं कि ये हमले अंतर्राष्ट्रीय कानून के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हैं और ईरान को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत खुद का बचाव करने का वैध अधिकार है।
सभी पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना चाहिए- पाकिस्तान
ईरान के खिलाफ चल रहे आक्रमण के कारण तनाव और हिंसा में अभूतपूर्व वृद्धि बेहद परेशान करने वाली है। तनाव में और वृद्धि से क्षेत्र और उससे आगे के लिए गंभीर रूप से हानिकारक प्रभाव पड़ेंगे। हम नागरिक जीवन और संपत्तियों का सम्मान करने और संघर्ष को तुरंत समाप्त करने की अनिवार्य आवश्यकता पर जोर देते हैं। सभी पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय कानून, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना चाहिए।
संवाद, कूटनीति संकट का एकमात्र हल- पाकिस्तान
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों के अनुरूप संवाद, कूटनीति का सहारा लेना ही क्षेत्र में संकटों को हल करने का एकमात्र व्यवहार्य मार्ग है। किसी भी तरह की और वृद्धि से क्षेत्र और BEYO के लिए गंभीर रूप से हानिकारक परिणाम होंगे।
मुनीर ने की थी ट्रंप के लिए नोबल पीस प्राइस की मांग
बीते दिनों पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उनके लिए नोबल पीस प्राइस की मांग कर डाली। ट्रंप की शान में कसीदे पढ़ते हुए मुनीर ने ट्रंप को शांति का मसीहा बता दिए। लेकिन दो ही दिन बाद ट्रंप के एक फैसले ने पाकिस्तान के दोगलेपल दुनिया से सामने जगजाहिर कर दिया।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 17:57 IST