अपडेटेड 17 October 2025 at 23:33 IST
शहबाज शरीफ का दोगलापन! पहले बढ़ाया सीजफायर फिर घोंप दिया पीठ में छुरा, पाकिस्तान ने कर दी अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक
Pakistan airstrike in Afghanistan: अफगान की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान के बरमल, अरगुन जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan airstrike in Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव और संघर्ष खत्म होते हुए नहीं दिख रहा है। जी हां, बीते दिनों पाकिस्तान के द्वारा अफगान के कई इलाकों में हवाई हमले किए गए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अपनी सेना को आदेश देकर बॉर्डर के पार कई पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करा दिया था। इतना ही नहीं, इसमें 50 से अधिक पाकिस्तानी सेना की मारे जाने की खबर भी थी।
इसके बाद शुक्रवार को दोनों देशों के बीच 48 घंटे के सीजफायर को आगे बढ़ाने की आपसी सहमति बनी। लेकिन पाकिस्तान की शहबाज सरकार और सेना ने इसका उल्लंघन करते हुए एक बार फिर से अफगानिस्तान पर हमला बोल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एक बार फिर से एयरस्ट्राइक की है।
अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाक ने किया हमला
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सीजफायर के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया है। पाक ने अफगान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले को अंजाम दिया है। तालिबान के अनुसार, पाक ने डूरंड लाइन से पास पक्तिका प्रांत के कई जिलों और क्षेत्रों में एयरस्ट्राइक किया है।
अफगान की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान के बरमल, अरगुन जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
Advertisement
11 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर किया था जवाबी हमला
मालूम हो कि बीते दिनों अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी एक हफ्ते के भारत दौरे पर थे। तब ही पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला किया था। मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक भारत की अपनी पहली यात्रा पर थे।
पाक के हमले के जवाब में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर हमला बोल दिया था। बॉर्डर पर कुनार, डांगम, बिरकोट और पकटिया क्षेत्रों में अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी।
Advertisement
इस गोलीबारी और हमले में अफगान ने दावा किया था कि उसने पाकिस्तान के कई सैनिक चौकियों को कब्जे में ले लिया था और करीब 58 पाक सैनिकों को मार गिराया था। पाक ने दावा किया था कि उसने 20 तालिबानी लड़ाकों को मारा था।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 23:33 IST