अपडेटेड 11 October 2024 at 22:40 IST

जर्मनी के बाल्टिक सागर तट पर तेल टैंकर में आग लगी, चालक दल के सदस्यों को बचाया गया

Germany News: शुक्रवार को जर्मनी के बाल्टिक सागर तट पर एक तेल टैंकर के इंजन कक्ष में आग लग गई जिसके बाद चालक दल के सभी सात सदस्यों को बचा लिया गया।

Oil tanker catches fire
Oil tanker catches fire | Image: ANI

Germany News: शुक्रवार को जर्मनी के बाल्टिक सागर तट पर एक तेल टैंकर के इंजन कक्ष में आग लग गई जिसके बाद चालक दल के सभी सात सदस्यों को बचा लिया गया। जर्मन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जर्मन समुद्री खोज एवं बचाव सेवा ने कहा कि उसे शुक्रवार सुबह नौ बजे के कुछ ही समय बाद 73 मीटर लंबे जर्मन ध्वज वाले जहाज 'अन्निका' में आग लगने की सूचना मिली।

उस समय जहाज कुएहलुंग्सबॉर्न और वार्नम्यूंडे के समुद्र तटीय लोकप्रिय रिसॉर्ट्स के बीच तट से दूर था। बचाव करने वाली एक नाव ने लगभग एक घंटे बाद चालक दल के सदस्यों को बचा लिया, जिनमें से कई को हल्की चोटें आईं। एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंदौर: हिंदू युवती के साथ गरबा खेलते धरा गया आमिर, मोबाइल में कई लड़कियों संग अश्लील चैट, जमकर धुना
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 October 2024 at 22:39 IST