अपडेटेड 11 October 2024 at 21:41 IST
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती के साथ मुस्लिम युवक गरबा खेलते पकड़ा गया। इसके बाद हिंदू संगठन ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यह घटना एमआर 10 पर वैभव श्री गार्डन में आरकेई गरबा नाइट के आयोजन के दौरान हुई। यहां जब सभी लोग गरबा खेलने में मशरूफ थे तब अमन उर्फ आमिर नाम का युवक हिंदू लड़की के साथ गरबा खेलता मिला। इसी दौरान युवती के साथ गरबा खेलते आमिर को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया।
आमिर पर आरोप है कि वह पिछले महीने लड़की को बहला-फुसलाकर इंदौर लेकर आया था। इसके बाद दोनों दुर्गा पूजा पंडाल गरबा खेलने पहुंचे जहां उन्हें धर लिया गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई की और उससे उसकी असल पहचान पूछी। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने उससे उसका आधार कार्ड मांगा जिसे दिखाने के लिए वो आनाकानी करने लगा। हालांकि जब आधार कार्ड चेक किया गया तो उस पर आमिर नाम लिखा हुआ था। इसके बाद गरबा पंडाल में मुस्लिम युवक की एंट्री को लेकर गुस्साए हिंदू जागरण मंच के लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि युवक बालाघाट का रहने वाला है और वह हिंदू लड़की के साथ इंदौर में रह रहा था। हिंदू जागरण मंच का कहना है कि लड़की के पिता ने हिंदू संगठनों से अपील की थी कि उनकी बेटी को खोजा जाए। इसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी के बाद युवक की पहचान हुई। हिंदू संगठनों का कहना है कि लड़की के पिता ने बालाघाट में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक लड़की विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉल सेंटर में जॉब करती है जबकि युवक काम की तलाश में है। वहीं परिजनों का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसकी थाने में लिखित शिकायत भी दी गई है। इसके बाद ही परिजनों ने हिंदू जागरण मंच से संपर्क किया था। वहीं आरोपी के मोबाइल में कई अश्लील चैटिंग भी मिली है। उस पर कई हिंदू लड़कियों के संपर्क में रहने का आरोप भी है।
अब इंदौर की हीरानगर पुलिस ने मामले में आमिर के खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज किया है। उप निरीक्षक शिवकुमार ठाकुर ने बताया कि हिंदू जागरण मंच के लोगों ने गरबा पंडाल से आमिर को पकड़ा था, जिसने अपनी पहचान छिपाई और अपना नाम अमन बताया।
पब्लिश्ड 11 October 2024 at 21:41 IST