अपडेटेड 4 September 2025 at 07:43 IST
शराब की गिलास से लेकर कुर्सी और साइड मेज तक... चीन में किम जोंग उन ने जिन-जिन चीजों को लगाया हाथ, स्टाफ ने मिटा डाला एक-एक 'नामोनिशान'
नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद एक ऐसा वाकया सामने आया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। तानाशाह की टीम ने उस रह चीज को रगड़-रगड़कर साफ किया जिसे किम जोंग ने छुआ था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Kim Jong Un: नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन चीन दौरे पर हैं। बीजिंग में चीन की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए दुनियाभर के दर्जनों राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे थे। इसी परेड में किम जोंग उन भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया। इस बैठक के बाद नॉर्थ कोरियाई सुरक्षाकर्मियों ने उस हर सामान की सफाई की जिसे किम जोंग ने छुआ था।
जी हां, बुधवार, 3 सितंबर 2025 को यह हैरान कर देने वाला वाकया जब सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। यह सब तब हुआ जब नॉर्थ कोरिया और रूसी नेताओं के बीच भव्य सैन्य परेड के बाद मीटिंग हुई, जिसे चीन के कूटनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
तानाशाह की छुई हर चीज रगड़-रड़गकर की साफ
टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए फुटेज में जो नजारा कैद हुई वो वाकई अजीबोगरीब है। दरअसल, मीटिंग खत्म होते ही किम जोंग उन के दो सहयोगी फटाफट सफाई करते दिखाई दिए। इधर एक कर्मचारी उस कुर्सी के पिछले हिस्से को ध्यान से साफ करता नजर आया जिस पर किम बैठे थे, तो उधर दूसरा किसी फोरेंसिक एक्सपर्ट की तरह उनके गिलास को ट्रे में रखकर तुरंत अपने साथ ले गया।
स्टाफ ने मिटाया हर नामोनिशान?
फुटेज में किम के स्टाफ ने कुर्सी-टेबल-गिलास समेत ऐसा कोई भी सामान नहीं छोड़ा जिस पर उन्हें नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के छूने का शक हो। इतना ही नहीं, उन्होंने कुर्सी के हैंडल से लेकर साइड टेबल तक को ऐसा रगड़ा कि उनकी मौजूदगी का कोई नामो निशान तक न बचे। फुटेज में सामने आई बातें अब चर्चा का विषय बनी हुई हैं। विशेषज्ञों की मानें तो किम जोंग उन के छुए हर जगह को सटीकता से साफ करने के पीछे का मकसद उनकी सेहत और निजी जानकारी को सुरक्षित रखना है।
Advertisement
रूसी पत्रकार ने दी जानकारी
रूसी पत्रकार अलेक्जेंडर युनाशेव ने अपने चैनल युनाशेव लाइव पर बताया, 'उत्तर कोरियाई नेता के साथ आए कर्मचारियों ने बड़ी सावधानी से किम की मौजूदगी के सारे निशान मिटा दिए। कर्मचारी वह गिलास भी अपने साथ ले गए जिसमें किम ने शराब पी थी, कुर्सी की गद्दी पोंछी और फर्नीचर के उन हिस्सों को साफ किया जिन्हें कोरियाई नेता ने छुआ था।'
युनाशेव ने आगे बताया कि यह आधिकारिक बैठक सकारात्मक रूप से खत्म हुई, किम और पुतिन दोनों 'बहुत संतुष्ट' होकर निकले।
Advertisement
क्या है इसके पीछे की वजह?
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। इससे पहले भी बिल्कुल ऐसा ही हो चुका है। किम जोंग उन के इस खास सावधानी बरतने के पीछे का कोई ठोस कारण साफ नहीं है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इसके पीछे का मकसद उनकी डीएनए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी बाहर जाने से रोकना है। इसके अलावा इस एहतियात के तौर पर उठाए गए कदम को चीन की निगरानी से बचने का संकेत भी कहा जा रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 07:37 IST