अपडेटेड 29 December 2025 at 19:23 IST

किम जोंग उन कर रहे युद्ध की तैयारी? दक्षिण कोरिया से बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया के दनादन दो लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दागने से हड़कंप

कोरियाई प्रायद्वीप के पास बढ़ता तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। दक्षिण कोरिया और अमेरिका की तरफ से सैन्य गतिविधियां तेज करने के बाद उत्तर कोरिया ने भी मिसाइलें दागना शुरू कर दिया है।

North Korea Tests Strategic Cruise Missiles Amid Nuclear Submarine Progress
किम जोंग उन कर रहे युद्ध की तैयारी? दक्षिण कोरिया से बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया के दनादन दो लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दागने से हड़कंप | Image: X

कोरियाई प्रायद्वीप के पास बढ़ता तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। दक्षिण कोरिया और अमेरिका की तरफ से सैन्य गतिविधियां तेज करने के बाद उत्तर कोरिया ने भी मिसाइलें दागना शुरू कर दिया है। उत्तर कोरिया ने 2 लंबी दूरी वाली क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने स्वयं इस परीक्षण की निगरानी की और इसे अपनी रक्षा तैयारियों का अहम हिस्सा बताया।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह येलो सी (पीला सागर) में यह परीक्षण किया गया। दावा किया गया है कि ये मिसाइलें अपने निर्धारित लक्ष्य को भेदने से पहले लगभग दो घंटे तक आसमान में मंडराती रहीं और जटिल रास्तों से होकर गुजरीं। KCNA द्वारा जारी वीडियो में मिसाइल के लॉन्च से लेकर सटीक वार करने तक के दृश्यों को दिखाया गया है, जिस पर किम जोंग उन ने गहरा संतोष व्यक्त किया है।

दक्षिण कोरिया ने दी चेतावनी तो उत्तर कोरिया का भी बयान आया सामने

उत्तर कोरिया के ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के ने भी मिसाइल परीक्षण की पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार की सुबह लगभग 8 बजे प्योंगयांग के पास सुनान इलाके में कई क्रूज मिसाइलें दागी गई हैं। दक्षिण कोरिया ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अमेरिका के साथ मिलकर सैन्य तैयारियां कर ली हैं। वो उत्तर कोरिया के हर संभावित उकसावे का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, उत्तर कोरिया का कहना है कि रक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह परीक्षण किया है।

Advertisement

किम ने परमाणु सबमरीन का भी किया निरीक्षण

केसीएनए ने यह भी बताया कि किम जोंग उन ने निर्माणाधीन 8,700 टन वजनी "परमाणु ऊर्जा से चलने वाली रणनीतिक गाइडेड मिसाइल पनडुब्बी" का निरीक्षण किया। उन्होंने दक्षिण कोरिया की परमाणु पनडुब्बी बनाने की योजना को उत्तर कोरिया की सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि इसका जवाब देना जरूरी है। आपको बता दें कि 2019 में अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता विफल होने के बाद से उत्तर कोरिया खुद को "अपरिवर्तनीय परमाणु शक्ति" मानता रहा है और लगातार मिसाइल और सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Unnao Rape Case: 'थकी हूं, डरी हूं, लोग धमकी देते हैं कि मेरा रेप किया जाना चाहिए', कुलदीप सेंगर की डॉक्‍टर बेटी का छलका दर्द

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 19:23 IST