अपडेटेड 3 January 2026 at 19:45 IST

मादुरो मेरा दोस्‍त, उसे तुरंत बिना शर्त छोड़ा जाए वरना...अमेरिका-वेनेजुएला की लड़ाई में किम जोंग की एंट्री, डोनाल्‍ड ट्रंप को दे दी सीधी चेतावनी

उत्तर कोरिया के राष्‍ट्रपति किम जोंग-उन ने अमेरिका को सीधी चेतावनी जारी की है। उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह कदम तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जा सकता है।"

Kim Jong Un
Kim Jong Un | Image: X

अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को हिरासत में लिए जाने के बाद दुनिया भर में हंगामा मच गया है। इस कार्रवाई ने न केवल लैटिन अमेरिका को प्रभावित किया है, बल्कि उत्तर कोरिया और रूस जैसे देशों से तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने मादुरो पर नार्को-टेररिज्म और ड्रग तस्करी के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके जवाब में वैरीओस देशों ने वैश्विक युद्ध की आशंका जताई है।

उत्तर कोरिया के राष्‍ट्रपति किम जोंग-उन ने अमेरिका को सीधी चेतावनी जारी की है। उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह कदम तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जा सकता है।" किम ने मादुरो को अपना निजी "दोस्त" बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन से मांग की है कि मादुरो दंपति की तत्काल स्थिति स्पष्ट की जाए और उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाए।

"गंभीर और अपरिवर्तनीय अंतरराष्ट्रीय परिणाम" की धमकी

उत्तर कोरियाई मीडिया के अनुसार, किम ने जोर देकर कहा कि अमेरिका की यह "दमनकारी कार्रवाई" वैश्विक टकराव को भड़का सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मादुरो को रिहा नहीं किया गया, तो इसके "गंभीर और अपरिवर्तनीय अंतरराष्ट्रीय परिणाम" होंगे। प्योंगयांग ने अपने बयान में अमेरिका को "साम्राज्यवादी आक्रामकता" का दोषी ठहराया है।

रूस ने भी की निंदा और बातचीत की अपील

रूस ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक विस्तृत बयान जारी कर अमेरिका पर वेनेजुएला के खिलाफ "सशस्त्र आक्रामकता" (armed aggression) का आरोप लगाया। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी दावे "पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे" हैं, तथा यह कदम कूटनीति के बजाय वैचारिक दुश्मनी से प्रेरित है।

Advertisement

मॉस्को ने सभी संबंधित पक्षों से तनाव कम करने और शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से विवाद सुलझाने की अपील की है। रूसी अधिकारियों ने चेतावनी दी कि ऐसी एकतरफा कार्रवाइयां क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाल सकती हैं। रूस, जो वेनेजुएला का प्रमुख सहयोगी रहा है, ने संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को उठाने का संकेत भी दिया है।

अमेरिका के आरोप और कार्रवाई का विवरण

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मादुरो और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की। आरोप पत्र में मादुरो पर नार्को-टेररिज्म की साजिश रचने, कोकीन की बड़े पैमाने पर तस्करी, मशीनगनों और अन्य घातक हथियारों के अवैध भंडारण, तथा अमेरिका विरोधी षड्यंत्र के गंभीर इल्जाम लगाए गए हैं।

Advertisement

बोंडी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां वेनेजुएला की राजधानी कराकास पर अमेरिकी वायुसेना की एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद हुईं। अमेरिकी प्रशासन का दावा है कि मादुरो का शासन ड्रग कार्टलों के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिससे अमेरिका में नशीले पदार्थों की आपूर्ति हो रही थी। इस कार्रवाई को "न्याय का विजय" बताते हुए बोंडी ने कहा कि इससे लैटिन अमेरिका में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- जिसने बगदादी-सद्दाम हुसैन को पकड़ा, अमेरिकी सेना की वही यूनिट वेनेजुएला राष्‍ट्रपति मादुरो को टांग ले गई, इन हथियारों से मिशन को दिया अंजाम

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 19:42 IST