अपडेटेड 10 September 2025 at 09:38 IST

सुप्रीम कोर्ट की जरूरी फाइलें राख, 3000 से ज्यादा कैदी फरार, बैंक में लूट...नेपाल में बेकाबू प्रदर्शनकारी किसी की सुनने को नहीं तैयार

नेपाल इस समय राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। विरोध और हिंसा के बीच केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। संसद भवन से लेकर पीएम हाउस और कई प्रमुख सरकारी इमारतों को फूंक दिया गया

nepal gen z protest
सुप्रीम कोर्ट की जरूरी फाइलें राख, 3000 से ज्यादा कैदी फरार, बैंक में लूट...नेपाल में बेकाबू प्रदर्शनकारी किसी की सुनने को नहीं तैयार | Image: AP

नेपाल इस समय राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। विरोध और हिंसा के बीच केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। संसद भवन से लेकर पीएम हाउस और कई प्रमुख सरकारी इमारतों को फूंक दिया गया है। कई मंत्रियों को उग्र भीड़ ने जमकर पीटा है। लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल है कि ओली आखिर कहां हैं?

सोशल मीडिया पर बैन के विरोध में आठ सितंबर को शुरू हुआ Gen-Z का प्रदर्शन ओली के इस्तीफे के बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है। युवाओं ने भ्रष्टाचार, नेपोटिज्म और बेरोजारी के विरोध में बिगुल बजाया हुआ है। अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

नेपाल से 3000 से ज्‍यादा कैदी फरार

नेपाल हिंसा का सबसे खतरनाक रूप जेलों पर हुए हमलों में देखा गया है। पोखरा की जेल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, जिसका फायदा उठाते हुए करीब 900 कैदी फरार हो गए। नक्खू जेल (ललितपुर) में आग लगाई गई और सभी कैदी बाहर निकल आए। यहां राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी के चेयरमैन रवि लामिछाने को समर्थकों ने बाहर निकाला। वहीं, महोत्तरी के जलेस्वर जेल में प्रदर्शनकारियों और कैदियों ने मिलकर दीवार तोड़ दी, जिसमें 572 कैदी भाग निकले। दंग जिले की तुलसीपुर जेल से भी 127 कैदी भागे। यानी कुल मिलाकर 3000 से ज्यादा कैदियों के फरार होने की पुष्टि हुई है।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की जरूरी फाइलें नष्‍ट

नेपाल में विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ शुरू हुआ था लेकिन अब इसकी आड़ में नेपाल के बड़े-बड़े बैंक, शोरूम, दुकानों और होटल्स को लूटा जा रहा है। इनमें भी राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक और हिमालयन बैंक की अलग-अलग शाखाओं को निशाना बनाकर वहां लूटपाट हुई है प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की, जिससे घर में मौजूद उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी की मौत हो गई। 

वहीं नेपाल के जिस सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश दिए थे और जिस आदेश पर सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को बंद कर दिया था, उस सुप्रीम कोर्ट को भी प्रदर्शनकारियों ने अपने गुस्से का निशाना बनाया. सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग के साथ अटॉर्नी जनरल के दफ्तर में भी सैकड़ों लोगों ने तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की और कहा जा रहा है कि सेना की जिन टुकड़ियों को सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, वो टुकड़ियां वहां से हट गई थीं और प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट पर भी अपना कब्जा कर लिया था.

Advertisement

बिहार-UP बॉर्डर पर अलर्ट

भारत ने पड़ोसी देश की अस्थिरता पर चिंता जताई। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा स्थगित करने और मौजूदा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी। इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा बिहार पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया, जबकि उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में संयुक्त गश्त बढ़ा दी गई।

इसे भी पढ़ें- UP: सात महीने के प्‍यार में बेवफा हो गई बेबी, प्रेमी संग मिल 5 बच्चों की मां ने पति की कर दी हत्या, खंडहर में मिली लाश

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 September 2025 at 09:38 IST