अपडेटेड 9 September 2025 at 09:16 IST

UP: सात महीने के प्‍यार में बेवफा हो गई बेबी, प्रेमी संग मिल 5 बच्चों की मां ने पति की कर दी हत्या, खंडहर में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना गागलहेडी पुलिस ने रविवार को ग्राम कोलकी कलां से दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Follow : Google News Icon  
saharanpur wife murder husband along with lover over illicit relationship
UP: सात महीने के प्‍यार में बेवफा हो गई बेबी, प्रेमी संग मिल 5 बच्चों की मां ने पति की कर दी हत्या, खंडहर में मिली लाश | Image: X- Saharanpur Police

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना गागलहेडी पुलिस ने रविवार को ग्राम कोलकी कलां से दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना 6 सितंबर 2025 की है, जब ओमपाल ने पुलिस में एक शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि उसके भाई सोनू की हत्या उसकी पत्नी बेबी और शुभम नामक युवक ने मिलकर की है।

पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह पिछले 7 महीने से बेबी के संपर्क में था। वह उसके मायके और ससुराल आता-जाता था। इस कारण सोनू उससे नाराज रहता था। 4 सितंबर को शुभम बेबी को उसकी ससुराल से अपने साथ ले गया। बाद में उसे उसके मायके छोड़ दिया। शनिवार को सोनू बेबी के मायके पहुंचा। वह पत्नी को वापस ले जाना चाहता था। बेबी ने मना कर दिया और शुभम के साथ रहने की जिद की। इसके बाद सोनू आंगन में सो गया।

खंडहर में लटकी मिली लाश

अगली सुबह सोनू एक खंडहर में रस्सी से लटका मिला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रियता से जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पूछताछ में शुभम ने माना कि उसने बेबी से प्रेम संबंध बनाए रखे थे और इसी वजह से दोनों ने मिलकर षड्यंत्र रचकर सोनू की हत्या की योजना बनाई।

Advertisement

वर्तमान में पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है, ताकि पूरी साजिश उजागर हो सके। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के तहत न्यायालय में पेश किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की मॉनिटरिंग की और निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए।

इसे भी पढ़ें- जिनकी कार में है सनरूफ, उनके लिए बेहद जरूरी खबर; सिर निकालकर खड़ा था बच्चा फिर जो हुआ उसे देख कांप गई रूह, VIDEO वायरल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 September 2025 at 09:16 IST