अपडेटेड 8 September 2025 at 15:06 IST

जिनकी कार में है सनरूफ, उनके लिए बेहद जरूरी खबर; सिर निकालकर खड़ा था बच्चा फिर जो हुआ उसे देख कांप गई रूह, VIDEO वायरल

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कार में सफर कर रहे छोटे बच्चे का सिर ऊपर लगे बैरियर से टकरा गया।

Follow : Google News Icon  
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कार में सफर कर रहे छोटे बच्चे का सिर ऊपर लगे बैरियर से टकरा गया। दरअसल, कार का सनरूफ खुला हुआ था और बच्चा उसमें से खड़े होकर बाहर झांक रहा था। तभी अचानक रास्ते में लगे लोहे के बैरियर से उसका सिर टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ये खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ने सड़क सुरक्षा और माता-पिता की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
 
बैरिकेड से सिर टकराते ही बच्चा कार के अंदर ही गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में कई जगह ऐसे बैरिकेड लगाए हैं जिसकी ऊंचाई काफी कम है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, यह छोटा लड़का एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की सीट पर खड़ा दिखाई दे रहा है और उसका सिर सनरूफ से बाहर निकला हुआ है। 

हालांकि, जैसे ही कार बैरिकेड के पास पहुंचती है, न तो लड़के का और न ही कार चालक का ध्यान इस बैरिकेड पर जाता है। कुछ सेकंड्स में ही बच्चे का सिर भारी मेटल के बैरिकेड से टकराया और वह तुरंत गाड़ी के अंदर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने घटना पर जताई चिंता

Advertisement

कई लोग बच्चों को रोमांच या खुशी देने के लिए सनरूफ से खड़ा कर देते हैं, लेकिन यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। सड़क पर बैरियर, पुल, पेड़ों की शाखाएं या बिजली के तार जैसी कई बाधाएं मौजूद होती हैं, जो खतरा बढ़ा सकती हैं। पुलिस ने भी इस घटना पर चिंता जताई है और वाहन चालकों से अपील की है कि वे बच्चों को सनरूफ से बाहर न निकलने दें। इस तरह की घटनाएं पहले भी अलग-अलग शहरों में सामने आती रही हैं, जिनमें गंभीर हादसे हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल में Facebook-X-YouTube बैन पर बवाल, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी; पुलिस फायरिंग में 1 की मौत, काठमांडू में कर्फ्यू
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 15:06 IST