अपडेटेड 12 September 2025 at 14:27 IST
Nepal: 'मेरे होटल में आग लगा दी, बस जान बची है, प्लीज मुझे...',भारतीय महिला वॉलीबॉल प्लेयर का रोते हुए VIDEO VIRAL होने के बाद क्या हुआ?
नेपाल में भड़की हिंसा के बाद वहां फंसे भारत के लोगों का लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। भारतीय महिला वॉलीबॉल प्लेयर ने भी वीडियो जारी कर भारतीय दूतावास से मदद मांगी थी। जानें नेपाल के ताजा हालात
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में जारी हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के बीच काठमांडू में कर्फ्यू में गुरुवार को थोड़ी ढील गई थी। लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली ही थी कि शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर समेत कई जगहों में कर्फ्यू को और बढ़ा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट, बैंक समेत सभी दूकानें को फिर से बंद कराया जा रहा है। इधर भारतीय दूतावास अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय महिला वॉलीबॉल प्लेयर को भी मदद मिल गई है।
नेपाल में भारी हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू को फिर बढ़ा दिया गया है। कर्फ्यू में ढील के बाद काठमांडू में शुक्रवार सुबह दुकानें खुलने लगी थीं, जिसे फिर से बंद कराया जा रहा है। कर्फ्यू को लेकर सख्ती लागू है। 5 से ज्यादा लोगों के एक साथ इकठ्ठा होने पर मनाही है। नेपाल सेना ने सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और फिर शाम 7:00 बजे से शनिवार सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रखने का आदेश दिया है।
नेपाल हिंसा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे बैने के विरोध में भड़की हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, 2000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और करीब 7000 कैदी अलग-अलग जेलों से फरार हो गए हैं। इस बीच, अंतरिम प्रधानमंत्री की घोषणा आज होने की संभावना है, जिसमें सुशीला टार्की के प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, देश की बागडोर सेना के हाथ में है। वहीं, भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
उपासना गिल ने वीडियो जारी कर मांगी थी मदद
नेपाल में भड़की हिंसा के बीच भारतीय वॉलीबॉल टीम की मुश्किलें में फंस गई थी। टीम जिस होटल में रूकी थी Gen Z के प्रदर्शनकारियों ने उसे आग के हवाले कर दिया था। टीवी प्रेजेंटर उपासना गिल ने पोखरा से एक वीडियो अपील जारी कर मदद मांगी थी, जिसके बाद दूतावास ने तुरंत कार्रवाई की। टीम को काठमांडू में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और अधिकांश सदस्य भारत लौट चुके हैं। बाकी सदस्यों की वापसी की प्रक्रिया जारी है।
Advertisement
भारतीय दूतावास वॉलीबॉल टीम को सुरक्षित बाहर निकाला
बता दें कि उपासना गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वो भारतीय दूतावास से मदद मांगती नजर आई थी। वीडियो में उपासना ने कहा था, "मैं उपासना गिल, पोखरा से बोल रही हूं। भारतीय दूतावास से मदद की अपील करती हूं। मैं यहां वॉलीवॉल टूर्नामेंट के लिए आई थी। मेरे होटल पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया। मेरा सारा सामान जल गया। मैं स्पा में थी जब प्रदर्शनकारी डंडों के साथ पीछा कर रहे थे। मैंने मुश्किल से अपनी जान बचाई।" वीडियो के वायरल होने के बाद दूतावास ने तुरंत कार्रवाई की और टीम को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
नेपाल में क्यों भड़की हिंसा?
नेपाल में सोमवार, 7 सितंबर को सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। ये प्रदर्शन जल्द ही हिंसक रूप बदल गया। प्रदर्शकरियों ने संसद से लेकर सरकार के मंत्री के आवास तक को आग के हवाले कर दिया। काठमांडू से लेकर पोखरा तक सरकारी इमारतों और होटलों को निशाना बनाया, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ने पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। फिलहाल देश की कमान सेना के हाथ में है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 14:27 IST