अपडेटेड 10 September 2025 at 10:03 IST
Nepal Gen-Z Protest: बैंक लूटा, होटलों में आग, Gen-Z के प्रदर्शन से खून-खून हुआ नेपाल; अब सेना ने दे दिया उपद्रवियों को अल्टीमेट
नेपाल में जारी हिंसा के बीच सेना ने कमान संभाल लिया है। नेपाली सेना ने आज होने वाली संभावित बातचीत के लिए Gen-Z प्रतिनिधियों के नाम मांगे हैं। अब जिले वार जगह-जगह राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू जारी किया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 5 min read

नेपाल में प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध लगाना सरकार को इतना भारी पड़ जाएगा ये किसी ने सोचा भी नहीं था। वैसे नेपाल के युवाओं के लिए ये फैसला तो एक बहाना था, 'भ्रष्टाचार और घोटालों' के प्रति लोगों में लंबे समय से निराश इस आक्रोश की बड़ी वजह थी। हिंसक प्रदर्शनों से नेपाल जल रहा है। Gen-Z प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में अब तक कम से कम 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पूरे देश की कमान सेना ने अब अपने हाथों में ले लिया और प्रदर्शनकारियों को अल्टीमेटम दिया गया है।
नेपाल में जारी हिंसा ने मंगलवार को भीषण रूप ले लिया। सरकार ने विरोध प्रदर्शनों के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध हटा लिया और बाद में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और अन्य मंत्रियों ने इस्तीफा भी दे दिया। बावजूद प्रदर्शनकारियों के कदम पीछे नहीं हटे। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्यालयों और राजनेताओं के घरों में आग लगा दी। यहां तक की संसद भवन को भी आग के हवाले कर दिया। कई बैकों में लूटपाट की और प्रसिद्ध पशुपति नाथ मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई।
संसद भवन में लगी आग पर पाया गया काबू
संसद भवन में लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है, मगर काले घुंए का गुब्बार अब भी संसद भवन की दीवारों से बाहर आ रहा है। नेपाली मीडिया आउटलेट कांतिपुर टीवी के मुख्यालय से धुएं उठ रहा है, जिसे कल काठमांडू में विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद आग लगा दी गई थी। काठमांडू के कई बड़े होटलों को भी आग के हवाले कर दिया है। प्रदर्शन के बीच नेपाल नेशनल कमर्शियल बैंक से लुटेरा पैसों से भरा बैग लेकर भागते एक शख्स को लोगों ने पकड़ा। नेपाल की Gen-Z ने 8 सितंबर को पूरे नेपाल में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी और उसे अंजाम भी दिया।
काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
हालात को देखते हुए काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। सड़कों पर अब सन्नाटा पसरा है। सेना हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है। उपद्रवियों को अल्टीमेटम दिया गया है कि अब हिंसक प्रदर्शन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सेना ने राष्ट्रपति से बातचीत के लिए युवा प्रतिनिधियों के नाम मांगे है। नेपाली सेना ने राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल से बातचीत के लिए युवा प्रतिनिधियों के नाम मांगे हैं।
Advertisement
नेपाली सेना ने Gen-Z के प्रतिनिधियों के नाम मांगे
जनरल जी के सूत्रों के अनुसार, नेपाली सेना ने आज होने वाली संभावित बातचीत के लिए प्रतिनिधियों के नाम मांगे हैं। युवा टीम ने इसमें भाग लेने वाले विशेषज्ञों की एक सूची तैयार कर ली है। इससे पहले, सेना प्रमुख अशोक राज सिगदेल और युवा प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के साथ आगामी बातचीत पर चर्चा की थी। सैन्य मुख्यालय ने कहा है कि काठमांडू में सभी स्थानों पर सेना को तैनात कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है। किसी भी स्थान पर आपात स्थिति में तुरंत निकटतम सेना को तैनात करने की व्यवस्था की गई है। सेना प्रवक्ता राजाराम बसनेत ने बताया कि सेना के साथ-साथ नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल भी विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहेंगे।
सेना का प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन
काठमांडू, नेपाली सेना (एनए) ने कल रात काठमांडू और भक्तपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में लूटपाट की होड़ में शामिल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनए ने बताया कि वे प्रतिकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर गलत काम कर रहे थे। नेपाली सेना के जनसंपर्क एवं सूचना निदेशालय ने बताया कि काठमांडू के बौद्ध क्षेत्र और होटल हयात, तथा भक्तपुर के राधेराधे स्थित भटभटेनी सुपरमार्केट में संपत्ति लूटते समय 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Advertisement
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
इधर इस हिंसक प्रदर्शन का असर भारत-नेपाल सीमा पर भी देखने को मिल रहा है। पड़ोसी देश नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति के बीच मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं।
भारतीयों को निकालने की कोशिश जारी
SSB ने प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण पांडे ने बताया कि "पिछले 2-3 दिन से नेपाल के हालात खराब थे लेकिन कल भैरवा के इलाके में भयावह घटना घटी। सीमा के नजदीक भन्सार को जला दिया गया और कई जगह आगजनी की, चैयरमेन के घर को जला दिया गया। कल शाम के बाद से कोई घटना नहीं हुई है। हमारी नेपाल पुलिस के साथ लगातार संपर्क है। अभी स्थिति सामान्य होने की तरफ है। जितने भी भारतीय नागरिक वहां पर फंसे हैं उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है...नेपाली को जिनको मेडिकल की जरूरत है उन्हें भी भेजा रहा है.।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 10:03 IST