अपडेटेड 28 March 2025 at 16:37 IST

Myanmar Earthquake: 7.3 की तीव्रता से कांपी धरती तो मची चीख पुकार, मांडले एयरपोर्ट पर रोंगटे खड़े करने वाला मंजर; VIDEO

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार की धरती भूकंप के झटकों से कांप उठी। देखते ही देखते कुछ ही पलों में आसमान छूती इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं।

Thailand- Myanmar Earthquake
Thailand- Myanmar Earthquake | Image: X

Earthquake: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार की धरती शुक्रवार को भूकंप के झटकों से कांप उठी। देखते ही देखते कुछ ही पलों में आसमान छूती इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं। हर ओर चीख-पुकार और तबाही का मंजर है, जिसे देखो वो अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता दिख रहा है।

म्यांमार के मंडाले से भूंकप का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जहां, मंडाले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग से ठीक पहले भूकंप से बचने के लिए लोग एयरपोर्ट पर जमीन पर लेटकर खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। विमान कर्मी यात्रियों के साथ उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

बैंकॉक और म्यांमार में भूकंप के तेज झटके

बैंकॉक के साथ-साथ म्यांमार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस होने की जानकारी मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के इतने तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों दहशत में आ गए ।

Advertisement

बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत हुई जमीदोज

बैंकॉक की बात करें तो यहां करीब 3 मिनट कर 7.7 तीव्रता से भूकंप आया, जिसका केंद्र म्यांमार का मांडले था, बैंकॉक से करीब 1200 किलोमीटर की दूरी पर है। भूकंप के केंद्र से इतनी दूरी होने के बावजूद 7.7 तीव्रता के भूकंप ने कई आसमान को छूती इमारतों मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया। सड़कों और इमारतों में चौड़ी-चौड़ी दरारें पड़ गई है। छतों पर बने पूल का पानी बहकर बाहर आ गया। भूकंप के खौप से लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए हैं।

Advertisement

थाईलैंड और म्यांमार में भयाभय मंजर

जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि बैंकॉक में दोपहर को यह भूकंप  10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। भूकंप से थाईलैंड और म्यांमार दोनों देशों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है। मगर सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं वो काफी भयाभय है। 

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने बैंकॉक को हिला डाला, म्यांमार में भी 7.2 के झटके, भारी तबाही

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 16:37 IST