अपडेटेड 13 September 2025 at 10:18 IST

BREAKING: भूकंप के तेज झटकों से कांपा ये देश, 7.1 रिक्‍टर स्‍केल की तीव्रता से कांपी धरती; दहशत में लोग

कमचटका इलाके में शनिवार सुबह भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 7.1 मापी गई जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।

Powerful 7.4 Magnitude Earthquake Strikes Near East Coast of Russia’s Kamchatka Region: What We Know So Far
Powerful 7.4 Magnitude Earthquake Strikes Near East Coast of Russia’s Kamchatka Region: What We Know So Far | Image: X

Earthquake: रूस में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुत‍ाबिक कमचटका इलाके में शनिवार सुबह भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 7.1 मापी गई जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर (6.2 मील) नीचे गहराई में दर्ज किया गया है।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का दावा है कि भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड था, जिसकी गहराई 39.5 किलोमीटर (24.5 मील) जमीन के अंदर थी। आपको बता दें कि यह वही इलाका है जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके चलते प्रशांत महासागर के कई देशों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया था। जापान की सार्वजनिक प्रसारक NHK के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने फिलहाल किसी सुनामी चेतावनी की घोषणा नहीं की है।

T-sunami का अलर्ट जारी

पासिफिक सुनामी वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, भूकंप के कारण इलाके में तेज सुनामी आने का खतरा है। हालांकि, कमचटका के पास मौजूद जापान में सुनामी का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

लोगों को किया गया अलर्ट

Advertisement

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने समुद्र किनारे रहने वालों को सतर्क कर दिया है। वहीं, आपदा प्रबंधन एजेंसियां लगातार हालात पर नजर रख रही हैं और घंटे-घंटे पर अपडेट जारी करने का ऐलान किया गया है। कमचटका क्षेत्र ज्वालामुखीय और भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। यहां आए दिन छोटे-बड़े झटके आते रहते हैं। लेकिन 7.4 जैसी तीव्रता का भूकंप बेहद खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यह बड़े पैमाने पर सुनामी की वजह बन सकता है।

इसे भी पढ़ें- UP: सात महीने के प्‍यार में बेवफा हो गई बेबी, प्रेमी संग मिल 5 बच्चों की मां ने पति की कर दी हत्या, खंडहर में मिली लाश

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 09:22 IST