अपडेटेड 21 November 2025 at 14:28 IST

लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड, हरियाणा में जघन्य वारदातों का मास्‍टर माइंड नोनी राणा अमेरिका में गिरफ्तार, गैंगस्टर काला राणा का है भाई

मोस्ट वांटेड नोनी राणा अमेरिका में गिरफ्तार हुआ है। अमेरिका स्थित नियाग्रा बॉर्डर इलाके में उसे गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर आरोपी अमेरिका से कनाडा की तरफ भागने की फिराक में था।

lawrence bishnoi gang most wanted noni rana arrested at us canada border
लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड, हरियाणा में जघन्य वारदातों का मास्‍टर माइंड नोनी राणा अमेरिका में गिरफ्तार, गैंगस्टर काला राणा का है भाई | Image: X

मोस्ट वांटेड नोनी राणा अमेरिका में गिरफ्तार हुआ है। अमेरिका स्थित नियाग्रा बॉर्डर इलाके में उसे गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर आरोपी अमेरिका से कनाडा की तरफ भागने की फिराक में था, लेकिन उसी दौरान बॉर्डर इलाके से दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार, यह आरोपी मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। बताया गया कि ये गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है। नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्‍टर है।

आपको बता दें कि नोनी राणा फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था। ये विदेश से लॉरेंश बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा था। हाल में नोनी राणा की कई सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आई है। इन पोस्ट में नोनी राणा ने उन वारदातों को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है, जिसमें लॉरेंस गैंग ने हरियाणा में अंजाम दिया था। अब नोनी राणा को जल्द भारत लाने के लिए हरियाणा पुलिस सेंट्रल एजेसियों के साथ US के अधिकारियों के संपर्क में है। गौरतलब है कि बुधवार 19 नवंबर को लॉरेस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया। अब लॉरेंस बिश्नोई के एक और करीबी का अमेरिका में पकड़ा जाना गैंग के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

नोनी राणा कई वारदातों की ले चुका है जिम्मेदारी

नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम सदस्य है। हाल ही में नोनी राणा की कई सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई थीं। इन पोस्टों में उसने लॉरेंस गैंग द्वारा हरियाणा में की गई कई वारदातों की जिम्मेदारी ली थी। इससे स्पष्ट होता है कि वह विदेश में रहकर भी भारत में अपराधों को अंजाम दिलवा रहा था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Delhi Blast: आतंकी मुजम्मिल गनई को विदेशी हैंडलर्स हंजुल्लाह ने भेजे थे बम बनाने के 42 वीडियो! लाल किला धमाके को लेकर बड़ा खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 November 2025 at 13:23 IST